#खेल
November 14, 2025
अनुराग ठाकुर ने किया राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का शुभारंभ, बोले-कोचों की कमी जल्द दूर हो
अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान- हिमाचल में खेल सुधार बिना कोचों के संभव नहीं
शेयर करें:

बद्दी (सोलन)। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के बद्दी में आज 63वीं हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। गांव कुड़ावाला में शुरू हुए इस खेल महाकुंभ का उद्घाटन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किया। बरोटीवाला क्षेत्र के कुड़ावाला गांव खेल कार्यक्रम के वातावरण खिलाड़ियों की ऊर्जा और दर्शकों के उत्साह से गूंज उठा। समारोह में वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर और प्रदेश वॉलीबॉल संघ के महासचिव मदन राणा भी मौजूद रहे।
पुरुष और महिला वर्ग की कुल 32 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। मैदान में उमड़ी खेल भावना और प्रतियोगिता का तारतम्य देखकर अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि केंद्र सरकार खेलों और खिलाड़ियों के लिए मजबूत संरचना निर्माण के मिशन पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्टेट लेवल चैंपियनशिप युवा खिलाड़ियों के लिए पहला बड़ा मंच है, जहां से वे कैंप, चयन और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचते हैं। खेल संघों का विस्तार और खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएँ हमारी प्राथमिकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़ा 'गजनी' : कार में चिट्टा लेकर घूम रहा था- दोस्त भी हुआ गिरफ्तार
अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में हिमाचल की खेल स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में कोचों की भारी कमी खेल विकास की सबसे बड़ी रुकावट बन चुकी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कम से कम 250 से 300 नए कोच तुरंत नियुक्त होने चाहिए। आदर्श संख्या 500 है। बिना कोचों के खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण मिलना मुश्किल है, और खेलों का विस्तार असंभव है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र में रहते हुए उन्होंने युवाओं के लिए खेल बुनियादी ढांचे में बड़े बदलाव किए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के खेलो इंडिया अभियान के तहत देशभर में 1100 से अधिक स्पोर्ट्स सेंटर स्थापित किए गए हैं। ये सेंटर अब देश के नए खिलाड़ियों की सबसे बड़ी ताकत बन चुके हैं।
अनुराग ठाकुर ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि राज्य सरकार कोच नियुक्त करने में असफल रहती हैए तो हिमाचल ओलंपिक संघ खुद आगे आएगा। उनके अनुसार पहले चरण में 20 कोचों की नियुक्ति की जाएगी। जबकि दूसरे चरण में 100 कोच और तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन मिलेगा और उनके प्रदर्शन में बड़ा सुधार आएगा।
अनुराग ठाकुर ने प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन को सुझाव दिया कि हिमाचल में भी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले नेशनल गेम्स की तर्ज पर हिमाचल स्टेट गेम्स शुरू किए जाएं। ठाकुर ने कहा कि स्टेट गेम्स शुरू होने से जिला और ब्लॉक स्तर तक खेलों का माहौल बनेगा। खिलाड़ियों को नियमों के तहत नौकरी व अन्य सुविधाएं देने का रास्ता साफ होगा।