#अपराध
November 14, 2025
हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़ा 'गजनी' : कार में चिट्टा लेकर घूम रहा था- दोस्त भी हुआ गिरफ्तार
गजनी के खिलाफ पहले से नशा तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं
शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने अपनी मुहिम तेज कर दी है। इसी क्रम में सदर पुलिस ने दो ऐसे युवकों को दबोचा है जिनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड उन्हें पुलिस की निगरानी सूची में पहले से ही दर्ज करता था।
जानकारी के अनुसार, शामती बाईपास पर एक कार संदिग्ध रूप से खड़ी होने की सूचना पुलिस को फोन पर खबर मिली थी। सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी ली।
कार में बैठे दो युवकों की तलाशी के दौरान 4.36 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई। मौके पर ही दोनों को हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान-
दोनों के खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि यह खेप उन्हें कहां से मिली और किसे सप्लाई की जानी थी।
जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी न सिर्फ नशा तस्करी बल्कि अन्य आपराधिक मामलों में भी पहले पुलिस की पकड़ में आ चुके हैं। राकेश शर्मा उर्फ गजनी के खिलाफ नशा तस्करी के तीन मामले पहले ही दर्ज हैं-दो सोलन सदर थाना में और एक पंजाब के लालडू (मोहाली) थाने में।
पिछली कार्रवाईयों में उससे कुल 37.42 ग्राम हैरोइन और 6.25 ग्राम चरस बरामद की जा चुकी है। वहीं, पवन कुमार के खिलाफ चंडीमंदिर थाने में दंगा और वाहन दुर्घटना का मामला दर्ज है। पुलिस अब इन दोनों की पिछले महीनों की गतिविधियों को भी खंगाल रही है।
विदित रहे कि, पिछले कुछ समय से हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी लगातार बढ़ती चिंता का विषय बनी हुई है। पहाड़ी जिलों में नशे के नेटवर्क न सिर्फ स्थानीय युवाओं को अपने जाल में फंसा रहे हैं बल्कि बाहरी राज्यों से आने वाली सप्लाई चेन भी तेजी से सक्रिय दिखाई दे रही है।
पुलिस की हालिया कार्रवाईयां इस बात का संकेत देती हैं कि नशे का धंधा अब छोटे पैमाने से निकलकर संगठित रूप लेने लगा है। सोलन, कांगड़ा, ऊना और कुल्लू जैसे जिले लगातार ऐसे मामलों का हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि समय रहते इस पर सख्त और निरंतर कार्रवाई न की गई, तो हिमाचल में युवाओं की एक पूरी पीढ़ी इसका शिकार बन सकती है।