#उपलब्धि

February 6, 2025

हिमाचल के बेटे का वर्ल्ड स्की चैंपियनशिप में चयन, 11वीं बार टीम इंडिया से खेलेगा एल्विन

ऑस्ट्रिया में आयोजित हो रही प्रतियोगिता

शेयर करें:

Alvin Kanwar

शिमला। हिमाचल प्रदेश के होनहार प्रदेश व देश का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। अब ताजा मामला में हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के बेटे एल्विन कंवर का चयन अल्पाइन वर्ल्ड स्की चैंपियनशिप के लिए किया गया है।

हिमाचल का होनहार एल्विन

एल्विन कंवर का चयन 4 से 16 फरवरी 2025 तक ऑस्ट्रिया के साल्बाक में आयोजित होने वाली एफआईएस अल्पाइन विश्व स्की चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह उनकी लगातार 11वीं विश्व चैंपियनशिप होगी, जिसमें उन्होंने पहली बार 2012 में भाग लिया था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : क्रेन से गिरा ऑप्रेटर, बेटा बोला- उद्योग प्रबंधन की लापरवाही से खोया पिता

प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड (FIS) द्वारा किया जाता है। एल्विन कंवर ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई स्की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

हिमाचल के लिए जीते कई पदक

पिछले वर्ष खेलो इंडिया विंटर गेम्स में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए कांस्य पदक जीता था। उनका स्की के प्रति जुनून उन्हें बर्फ से ढकी ढलानों की ओर आकर्षित करता है- जहां वे स्की लेकर अभ्यास के लिए निकल पड़ते हैं। इसके अलावा एल्विन प्रदेश में स्की खेल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : BJP विधायक सुधीर शर्मा को फिर मिली धमकी, घर के पते पर आई चिट्ठी

पिता से सीखे गुर

एल्विन का जन्म 1997 में मनाली में हुआ था। मूल रूप से एल्विन शिमला के रहने वाले हैं। एल्विन कंवर के पिता कंवर सिंह कंवर पर्वतारोहण संस्थान मनाली से वरिष्ठ प्रशिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। पर्वतारोहण के साथ-साथ आर्टिफिशियल वॉल माउंटेनियरिंग में स्वर्ण पदक विजेता एल्विन ने बचपन से ही स्की के गुर अपने पिता से सीखे हैं। उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में PHD की पढ़ाई भी की है।

एल्विन भारत से एकमात्र प्रतिनिधि

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की तीन महिला स्कीयर—संध्या ठाकुर, आंचल ठाकुर, और तनुजा ठाकुर—का भी इस चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ था। हालांकि, वे वर्तमान में चीन में आयोजित एशियन विंटर गेम्स में भाग ले रही हैं, जिसके कारण वे इस बार विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। इस प्रकार, एल्विन कंवर हिमाचल प्रदेश से भारतीय टीम में एकमात्र प्रतिनिधि होंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें अगले एक हफ्ते तक के मौसम का हाल

एल्विन कंवर की यह उपलब्धि ना केवल उनके व्यक्तिगत समर्पण और मेहनत का परिणाम है, बल्कि हिमाचल प्रदेश के लिए भी गर्व का विषय है। उनकी सफलता से प्रदेश में स्की खेल के प्रति युवाओं में रुचि बढ़ेगी और आने वाले समय में और भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख