#अपराध

February 6, 2025

BJP विधायक सुधीर शर्मा को फिर मिली धमकी, घर के पते पर आई चिट्ठी

एक साल पहले गैंगस्टर का विदेश से आया था फोन

शेयर करें:

BJP MLA Sudhir Sharma

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से BJP विधायक सुधीर शर्मा और उनके परिवार को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक सुधीर शर्मा के निजी सचिव शुभम सूद ने इसे लेकर धर्मशाला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

BJP विधायक को धमकी भरा खत

शुभम सूद ने पुलिस को बताया कि विधायक सुधीर शर्मा के रक्कड़ स्थित घर में बुधवार दोपहर को एक चिट्ठी मिली है। चिट्ठी पर किसी का नाम-पता नहीं लिखा हुआ है। चिट्ठी किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई है- जिसमें विधायक और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। शुभम सूद ने चिट्ठी भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें अगले एक हफ्ते तक के मौसम का हाल

जान से मारने की लिखी बात

वहीं, धर्मशाला पुलिस ने विधायक सुधीर शर्मा को मिले इस धमकी भरे खत की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। साथ ही इस मामले की सूचना गृह मंत्रालयर को भी दे दी गई है।

साधारण डाक से आया खत

शुरुआती जांच में पाया गया है कि यह खत ऊना से साधारण डाक के माध्यम से भेजा गया है। फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का ऐसा मंदिर- जिसकी छत लगाने के लिए दो मासूम बच्चियों ने दिया था बलिदान

पहले भी मिल चुकी है धमकी

आपको बता दें कि बीते साल भी सुधीर शर्मा को फरवरी महीने में ही जान से मारने की धमकी मिली थी। उस समय विदेश में छिपे एक गैंगस्टर के गुर्गों ने उन्हें धमकी दी थी। विधायक सुधीर शर्मा के पर्सनल स्टाफ को विदेशी नंबर से दो बार फोन आया था। वहीं, अब इस बार चिट्ठी के जरिए विधायक को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख