#हादसा
February 6, 2025
हिमाचल : क्रेन से गिरा ऑप्रेटर, बेटा बोला- उद्योग प्रबंधन की लापरवाही से खोया पिता
उद्योग प्रबंधन ने नहीं किए हैं कोई सुरक्षा इंतजाम
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के उद्योग में पेश आए हादसे में एक कामगार की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है।
मृतक के बेटे ने उद्योग पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उद्योग प्रबंधन ने प्लेटफार्म पर सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं कर रखे हैं। ऐसे में कोई भी कभी भी हादसे का शिकार हो सकता है।
मृतक की पहचान रामानंद के रूप में हुई है- जो कि अंबाला का रहने वाला था। रामानंद के बेटे अंकित यादव ने बताया कि उसके पिता रामानंद पिछले 6 महीने से साबू टोर उद्योग में प्रोडक्शन क्रेन/मशीन ऑप्रेटर पद पर काम कर रहे थे।
उसने बताया कि बीते मंगलवार को शाम करीब 7.15 बजे उसे पता चला कि उसके पिता उद्योग में क्रेन पर काम करते समय अचानक गिर गए हैं। इस हादसे में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं- जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
वहीं, सूचना मिलते ही आनन-फानन में अंकित अस्पताल पहुंचा तो वहां उसे पता चला कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बताया कि उसके पिता मशीन के प्लेटफॉर्म से होकर नीचे उतर रहे थे। इसी बीच अचानक वो वहां से गिर गए।
अंकित का आरोप है कि उसके पिता की मौत उद्योग प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई है। अंकित का कहना है कि उसने वो जगह देखी जहां से उसके पिता गिरे हैं- वहां पर उद्योग प्रबंधन ने सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं कर रखे थे। जबकि, जमीन से क्रेन की ऊंचाई बहुत ज्यादा है। ऐसे में वहां से कोई भी व्यक्ति गिर सकता है और किसी हादसे का शिकार हो सकता है।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना कालाअम्ब में केस दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।