#यूटिलिटी
February 6, 2025
हिमाचल में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें अगले एक हफ्ते तक के मौसम का हाल
ऊंचे क्षेत्रों में चार दिन लगातार होगी बर्फबारी
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में हुई बारिश-बर्फबारी के बाद एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग की माने तो आज से मौसम साफ हो जाएगा। सूबे के ज्यादातर हिस्सों में आज धूप खिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल कोल्ड वेव और कोहरा देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने आज और कल के लिए तीन जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल ऊना, मंडी और हमीरपुर के कुक क्षेत्रों में सुबह से दोपहर तक विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो जाएगी। हमीरपुर जिले में शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने स्थानीय वाहन चालकों और पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, कल के बाद 8 फरवरी को किन्नौर और लाहौल स्पीति के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में मौसम दोबारा खराब होगा। इसके बाद 11 फरवरी तक हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।
आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में हुई बारिश-बर्फबारी प्रदेश के लोगों के लिए राहत लेकर आई है। बारिश-बर्फबारी से किसानों-बागवानों के चेहरे खिल गए हैं। मगर आज फिर से चटकती हुई धूप निकली है।
वहीं, इस बार बाहरी राज्यों से आने वाले लाखों पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी थी। पर्यटक बर्फबारी देखने के लिए हिमाचल आते हैं। मगर इस बार बहुत कम बर्फबारी होने से पर्यटक मासूस हो रहे हैं। हालांकि, दो दिन मौसम खराब रहने से भारी बर्फबारी की उम्मीद है। जिससे हिमाचल पहुंचे सैलानियों के चेहरों पर भी रौनक लौटेगी।