#राजनीति

May 13, 2025

विक्रमादित्य सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर की PM मोदी की तारीफ, साथ में कर दी ये डिमांड

विक्रमादित्य बोले-पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सीजफायर पर कुछ नहीं कहा

शेयर करें:

Vikramaditya singh PM Modi

शिमला। भारत और पाकिस्तान के बीच पांच दिन तक चला संघर्ष शनिवार की शाम को पांच बजे सीजफायर के साथ ही खत्म हो गया। सीजफायर के बाद देश सहित हिमाचल के हालात भी सामान्य होने लगे हैं। लेकिन सीजफायर पर सियासत तेज होने लगी है। ऑपरेशन सिंदूर पर जहां हिमाचल कांग्रेस पीएम मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी दिखी, वहीं सीजफायर पर अब केंद्र सरकार से चर्चा की मांग कर रही है।

विक्रमादित्य सिंह ने उठाई ये मांगें

हिमाचल कांग्रेस में लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी इस मांग का समर्थन किया है। इसके साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार से तुर्कीये से सेब के आयात पर रोक लगाने की भी मांग की है। क्योंकि भारत पाक संघर्ष के दौरान तुर्कीये ने पाकिस्तान का साथ दिया था और उसके ही ड्रोन से पाकिस्तान ने हिमाचल में हवाई हमले का प्रयास किया था।

 

यह भी पढ़ें : J&K के शोपियां में सेना ने ढेर किए 3 आतं*की, क्या पहलगाम घटना से जुड़े थे लिंक- दो की हुई पहचान

 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना का भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर से जवाब दिया और सीमा पर कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारत सरकार द्वारा की गई इस कार्रवाई को पूरे देश ने समर्थन दिया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस मसले पर पूरा देश एकजुट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: राशन की दुकान में बिक रहा था चिट्टा, झोला लेकर आते थे नशेड़ी - पुलिस ने मौके पर दबोचा

सीजफायर पर स्थिति स्पष्ट करें पीएम मोदी

विक्रमादित्य ने कहा कि सीजफायर को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर भी कोई स्पष्टता नहीं आई। वहीं बीते रोज सोमवार को शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन किया। लेकिन देश के नाम संबोधन में भी पीएम मोदी ने सीजफायर पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा। जिसके चलते कांग्रेस केंद्र सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें : प्रतिभा सिंह बोलीं : हम सब मोदी सरकार के साथ, बाहरी देश के दबाव में नहीं आना चाहिए

लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने की उठाई मांग

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर पूरे विपक्ष ने सरकार का एकजुट होकर सहयोग दिया है। ऐसे में अब केंद्र सरकार को भी सदन के भीतर सभी मसलों पर चर्चा करनी चाहिए। जिसके लिए केंद्र की मोदी सरकार को लोकसभा का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। जिसमें विपक्ष को उसके सवालों के जवाब मिल सकें और सीजफायर पर भी स्थिति स्पष्ट हो सके।

तुर्कीये के सेब आयात पर मांगी रोक

इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार से तुर्कीये के सेब के आयात पर भी रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तुर्कीये के सेब से हिमाचल और जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है। हिमाचल के सेब बागवानों को तुर्कीये के सेब आयात होने से उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में तुर्कीये से सेब आयात यहां के किसानों के साथ अन्याय है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ब्लैकआउट में व्यक्ति की गंदी हरकत, 3 महिलाओं के साथ घर में घुसकर की बदसलूकी

युद्ध में तुर्कीये ने दिया था पाकिस्तान का साथ

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चीन के साथ.साथ तुर्कीये ने भी युद्ध जैसे हालातो में पाकिस्तान का साथ दिया है ऐसे में तुर्कीये से आने वाले सेब पर रोक लगा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव हिमाचल के बागवानों पर पढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार इस मामले को केंद्र के समक्ष उठाएगी। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख