#राजनीति

May 13, 2025

प्रतिभा सिंह बोलीं : हम सब मोदी सरकार के साथ, बाहरी देश के दबाव में नहीं आना चाहिए

संसद का विशेष सत्र बुलाए केंद्र

शेयर करें:

Pratibha Singh

शिमला। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने स्पष्ट किया है कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई में केंद्र सरकार को किसी बाहरी देश के राजनीतिक या कूटनीतिक दबाव में नहीं आना चाहिए।

संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार

प्रतिभा सिंह ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि देश एक निर्णायक रुख चाहता है। जिस तरह से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की गई, वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाकर पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की स्थिति और आतंकवाद के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों की पूरी जानकारी देश को देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर दिखे ड्रोन, हुआ ब्लैकआउट- एयरफोर्स ने किया अलर्ट

खड़गे और राहुल गांधी के सुझाव पर दे ध्यान

प्रतिभा सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की यह मांग वाजिब है कि आतंकवाद जैसे गंभीर मसले पर संसद को विश्वास में लिया जाए। उन्होंने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर सभी राजनीतिक दलों को भी इस मसले पर स्पष्ट जानकारी दी जाए ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक साझा रणनीति बन सके।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के इस गांव से 30 बेटे सरहद पर दे रहे सेवाएं, बचपन से ही शुरू हो जाती है ट्रेनिंग

आतंकवादियों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए

प्रतिभा सिंह ने पहलगाम में हुई हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या मानवता के खिलाफ अपराध है। इस हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों के बलिदान को सम्मान देने का यही समय है जब आतंक के हर चेहरे को जवाब दिया जाए। देश की जनता सरकार से सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर रही है और ऐसे समय में राजनीतिक दलों को भी एक सुर में बोलकर राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख