#अपराध

May 13, 2025

हिमाचल : ब्लैकआउट में व्यक्ति की गंदी हरकत, 3 महिलाओं के साथ घर में घुसकर की बदसलूकी

एक ही गांव की है तीनों पीड़ित महिलाएं

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। टाहलीवाल थाना क्षेत्र से रविवार देर रात एक गंभीर घटना सामने आई है- जिसने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया है। यहां पर जब पूरे गांव में ब्लैकआउट के चलते अंधेरा छाया हुआ था। इसी बीच एक व्यक्ति ने गंदी हरकत को अंजाम दे दिया। व्यक्ति ने एक गांव में तीन महिलाओं के साथ जबरदस्ती और छेड़छाड़ की कोशिश की।

तीन महिलाओं के साथ जबरदस्ती और छेड़छाड़

पीड़ित महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें गालियां देने के साथ-साथ जान से मारने की धमकियां भी दीं। महिलाओं ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अगले पांच दिन मौसम रहेगा साफ, कुछ जगहों पर छाए रहेंगे बादल

देर रात घर में घुसा व्यक्ति

महिला ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे, जब वह अपने ससुर के साथ घर पर थी, तभी गांव का ही एक व्यक्ति उसके घर का दरवाजा खटखटाने लगा। उस वक्त पूरे इलाके में बिजली गुल थी, यानी ब्लैकआउट की स्थिति थी। जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला, आरोपी ने उसे धक्का देकर घर में घुसने की कोशिश की और महिला को जमीन पर गिरा दिया।

गलत तरीके से छुआ

महिला ने साहस दिखाते हुए बचाव में अपने हाथ में पकड़ी बैटरी से आरोपी को मारा, लेकिन आरोपी ने वह बैटरी छीनकर उसके सिर पर दे मारी। महिला ने बताया कि आरोपी की नीयत गलत थी और उसने उसे छूने की कोशिश भी की। यही नहीं, आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर दिखे ड्रोन, हुआ ब्लैकआउट- एयरफोर्स ने किया अलर्ट

महिलाओं को बना रहा निशाना

इस घटना के बाद, गांव की दो और महिलाओं ने भी थाने में सामने आकर बताया कि उसी आरोपी ने उनके घरों में घुसकर उनसे भी छेड़खानी की। इससे यह साफ है कि आरोपी की मंशा पूरी तरह आपराधिक थी और वह जानबूझकर महिलाओं को निशाना बना रहा था।

 

मामले की पुष्टि करते हुए DSP हरोली मोहन रावत ने कहा कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है, और पुलिस टीम लगातार इस दिशा में जुटी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पंचायत का कारनामा- 2 साल का मासूम कर रहा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी, जानें पूरा मामला

गांव में भय और आक्रोश का माहौल

एक ही रात में तीन महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं सामने आने से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और सख्त सज़ा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख