#अपराध
May 13, 2025
हिमाचल : ब्लैकआउट में व्यक्ति की गंदी हरकत, 3 महिलाओं के साथ घर में घुसकर की बदसलूकी
एक ही गांव की है तीनों पीड़ित महिलाएं
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। टाहलीवाल थाना क्षेत्र से रविवार देर रात एक गंभीर घटना सामने आई है- जिसने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया है। यहां पर जब पूरे गांव में ब्लैकआउट के चलते अंधेरा छाया हुआ था। इसी बीच एक व्यक्ति ने गंदी हरकत को अंजाम दे दिया। व्यक्ति ने एक गांव में तीन महिलाओं के साथ जबरदस्ती और छेड़छाड़ की कोशिश की।
पीड़ित महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें गालियां देने के साथ-साथ जान से मारने की धमकियां भी दीं। महिलाओं ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है।
महिला ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे, जब वह अपने ससुर के साथ घर पर थी, तभी गांव का ही एक व्यक्ति उसके घर का दरवाजा खटखटाने लगा। उस वक्त पूरे इलाके में बिजली गुल थी, यानी ब्लैकआउट की स्थिति थी। जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला, आरोपी ने उसे धक्का देकर घर में घुसने की कोशिश की और महिला को जमीन पर गिरा दिया।
महिला ने साहस दिखाते हुए बचाव में अपने हाथ में पकड़ी बैटरी से आरोपी को मारा, लेकिन आरोपी ने वह बैटरी छीनकर उसके सिर पर दे मारी। महिला ने बताया कि आरोपी की नीयत गलत थी और उसने उसे छूने की कोशिश भी की। यही नहीं, आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
इस घटना के बाद, गांव की दो और महिलाओं ने भी थाने में सामने आकर बताया कि उसी आरोपी ने उनके घरों में घुसकर उनसे भी छेड़खानी की। इससे यह साफ है कि आरोपी की मंशा पूरी तरह आपराधिक थी और वह जानबूझकर महिलाओं को निशाना बना रहा था।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP हरोली मोहन रावत ने कहा कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है, और पुलिस टीम लगातार इस दिशा में जुटी है।
एक ही रात में तीन महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं सामने आने से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और सख्त सज़ा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।