#विविध

May 13, 2025

J&K के शोपियां में सेना ने ढेर किए 3 आतं*की, क्या पहलगाम घटना से जुड़े थे लिंक- दो की हुई पहचान

लश्कर.ए.तैयबा से था संबंध, पहलगाम के आरोपियों पर 20 लाख का इनाम

शेयर करें:

Jammu three Terrorist

जम्मू कश्मीर/चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला की सीमा से सटे जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने एक बार फिर आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की है। सीजफायर के तीन मात्र तीन दिन बाद ही कुछ आतंकी जम्मू कश्मीर में कुछ बड़ा करने के इरादे से आए थे। लेकिन भारतीय सेना ने इनमें से तीन आतंकियों को मार गिराया है। इनमें दो मृतक आतंकियों की पहचान हो गई है। मारे गए आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था।

आज सुबह हुई मुठभेड़

मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह भारतीय सेना को शोपियां जिला के शुकरू केलर इलाके में कुछ आतंकियों के होने की सूचना मिली। जिसके बाद भारतीय सेना ने पूरे जंगल को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अपने आप को चारों तरफ से घिरा हुआ देख कर आतंकियों ने भारतीय सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसका सुरक्षा बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: राशन की दुकान में बिक रहा था चिट्टा, झोला लेकर आते थे नशेड़ी - पुलिस ने मौके पर दबोचा

सुरक्षा बलों ने मार गिराए तीन आतंकी

दोनों तरफ से चली भीषण गोलीबारी में भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए तीन आतंकियों में से एक आतंकी शाहिद अहमद कुट्टे है, जिसका घर पहलगाम हमले के बाद तोड़ दिया गया था। अहमद कुट्टे लश्कर के प्रॉक्सी ग्रुप टीआरएफ से जुड़ा हुआ है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : ब्लैकआउट में व्यक्ति की गंदी हरकत, 3 महिलाओं के साथ घर में घुसकर की बदसलूकी

मारे गए आतंकियों की पहचान

शोपियां में मारे गए लश्कर के 3 आतंकवादियों में से दो की पहचान हो गई है। मारे गए एक आतंकी का नाम शाहिद कुट्टे पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुट्टे है। यह आतंकी चोटिपोरा हीरपोरा, शोपियां का रहने वाला था। यह आतंकी 8 मार्च, 2023 में लश्कर के साथ जुड़ा था। इसी तरह से मारा गया दूसरा आतंकी अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार निवासी वंदुना मेल्होरा, शोपियां का रहने वाला है। वह 18 अक्टूबर, 2024 को वाची, शोपियां में गैर.स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर दिखे ड्रोन, हुआ ब्लैकआउट- एयरफोर्स ने किया अलर्ट

पहलगाम हमले के आरोपियों पर 20 लाख का इनाम

बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों आतंकी  पहलगाम घटना को अंजाम देने वालों में से नहीं हैं। पहलगाम घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों की सुरक्षा बल तलाश में जुटी हुई है। सुरक्षाबलों ने यहां कई इलाके में पहलगाम के आतंकियों के पोस्टर भी लगाए हैं। वहीं इन आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की गई है। 

22 अप्रैल को हुई थी पहलगाम घटना

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को तीन आतंकियों ने 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया था। इन आतंकियों ने पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा था और उसके बाद गैर मुस्लिमों को उन्होंने गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस आतंकी घटना के बाद से पूरे भारत वर्ष में गुस्सा था। पहलगाम आतंकी घटना के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और सीमा पार स्थित आतंकियांे के कई ठिकानों को धवस्त कर दिया था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख