#राजनीति
September 18, 2025
सांसद कंगना आए तो - थप्पड मार देना.... कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर गरमाई सियासत
कांग्रेस नेता केएस अलागिरि का कंगना रनौत पर तीखा हमला
शेयर करें:
चेन्नई/मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौन अकसर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती हैं। लेकिन इस बार कंगना को लेकर कांग्रेस नेता ने विवादित बयान दे दिया है। कांग्रेस नेता ने सीधे सीधे बयान दिया है कि कंगना आए तो उसे थप्पड़ मार देना। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल मच गई है।
दरअसल यह बयान तमिलनाडु के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केएस अलागिरि ने भारतीय जनता पार्टी ;भाजपाद्ध की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ दिया है। अलागिरि का बयान कंगना के अतीत के एक विवादित बयान के संदर्भ में आया है, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन में भाग लेने वाली महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
यह भी पढ़ें : यूथ कांग्रेस ने कंगना को दिखाए काले झंडे, 'गो बैक- You Are Late' के लगाए नारे; जानें कारण
कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान दावा किया था कि महिला प्रदर्शनकारी पैसे लेकर धरनों में शामिल होती हैं। इस बयान की उस समय भी काफी आलोचना हुई थी, लेकिन हाल ही में एक एयरपोर्ट पर महिला सीआरपीएफ कर्मी द्वारा कंगना को थप्पड़ मारे जाने की घटना के बाद यह विवाद दोबारा सुर्खियों में आ गया था। अलागिरि ने इसी घटना का हवाला देते हुए कहा जिस तरह एयरपोर्ट पर एक बहादुर महिला सुरक्षाकर्मी ने उनके बेतुके बयान पर प्रतिक्रिया दी, उसी तरह अगर कंगना तमिलनाडु आती हैं तो उन्हें थप्पड़ मारना चाहिए। लोगों को उन्हें सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने कंगना की टिप्पणियों को गैर-जिम्मेदाराना और घमंडी करार दिया।
यह भी पढ़ें : आपदा से घिरे हिमाचल को राम भरोसे छोड़- CM सुक्खू लंदन रवाना, पत्नी-बेटियों को भी ले गए साथ
अलागिरि के इस बयान ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। भाजपा ने उनके बयान को असहिष्णुता की मिसाल बताया और कांग्रेस पर महिला विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि यह बयान हिंसा को बढ़ावा देता है और एक महिला सांसद के खिलाफ खुलेआम धमकी की तरह है, जो लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है।
हालांकि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अलागिरि के बयान पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन पार्टी के अंदरखाने में इस बयान को लेकर असहजता महसूस की जा रही है। कुछ नेताओं का मानना है कि इस तरह की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान हो सकता है, खासकर तब जब वह महिला सशक्तिकरण की बात करती है।
अब सबकी निगाहें कंगना रनौत की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हलचल बनी हुई है। संभावना है कि वे इस विवाद पर जल्द ही अपनी बात रखेंगी।
बता दें कि कंगना रनौत इस समय हिमाचल प्रदेश के मंडी कुल्लू जिला में आई प्राकृतिक आपदा क्षेत्रों का दौरा कर रही है। आज कंगना रनौत ने कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। हालांकि इस दौरान पतलीकूहल में कंगना का यूथ कांग्रेस ने काले झंडे दिखाकर भी विरोध किया और गो बैक के नारे लगाए।