#राजनीति

April 15, 2025

सुक्खू सरकार बीजेपी MLA के खिलाफ लाएगी प्रिविलेज मोशन; दर्ज करवाएगी केस

विमल नेगी मामले में तथ्यहीन बयानबाजी पर सरकार सख्त

शेयर करें:

Sukhu Govt BJP MLA

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू भाजा विधायकों के खिलाफ केस दर्ज करवाएगी। इतना ही नहीं तथ्यहीन बयानबाजी करने पर उनके खिलाफ सरकार प्रिविलेज मोशन लाएगी। यह बात आज हिमाचल के स्थापना दिवस के अवसर पर पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कही। मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज हिमाचल दिवस पर शिमला के रिज पर जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की और तिरंगा फहराया।

क्या बोले मंत्री अनिरुद्ध सिंह

इस दौरान पंचायती राज मंत्री ने एचपीसीएल चीफ इंजीयिर विमल नेगी की मौत पर भाजपा के आरोपों पर पलटवार किया। मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार को विमल नेगी की मौत का दुख है। लेकिन इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। जो भी विधायक इस संवेदनशील मामले को घर बैठ कर भड़का कर रहे हैं और बिना तथ्यों के बयानबाजी कर रहे हैं, उनके खिलाफ सरकार प्रिविलेज मोशन लाएगी। इतना ही नहीं इन विधायकों पर  षड्यंत्र रचने का केस भी दर्ज करवाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: महिला ने सड़क किनारे खड़ी की स्कूटी, नंगल नहर में लगाने लगी छलांग

भाजपा विधायक पर किया पलटवार

मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह विमल नेगी की मौत मामले में केवल आरोप लगा रहे हैं, लेकिन उसके पक्ष में कोई तथ्य नहीं दे रहे है। भाजपा ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी इस मामले को उठाया था, लेकिन उस दौरान भी वह सदन में कोई तथ्य नहीं रख पाए।

 

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम की दो टूक: शानन पावर प्रोजेक्ट किसी भी हाल में पंजाब को नहीं देगी हिमाचल सरकार

विमल नेगी मामले में राजनीति कर रही भाजपा

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि भाजपा विमल नेगी की मौत पर राजनीति कर रही है। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। यह एक संवेदनशील मामला है। वहीं भाजपा की तथ्यहीन बातों से विमल नेगी के परिवार की भावनाएं भी आहत होती हैं। जिसका भी भाजपा नेताओं को ख्याल रखना चाहिए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि कि प्रदेश सरकार एसीएस स्तर के अधिकारियों से इस मामले की जांच करवा रही है। जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई अधिकारी ही क्यों ना हो।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में हटेंगे 60 साल पुराने पुल, PWD ने किया ऑडिट- यहां जानिए वजह

 

वहीं अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट की डीपीआर गुजरात सरकार के पीएसयू ने बनाई है, हिमाचल सरकार ने कोई टेंडर नहीं किया। पेखुवाला सोलर प्लांट का कमीशन हुआ है मुख्यमंत्री ने 15 जून को इसका उद्घाटन किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि विमल नेगी ने पावर कॉर्पोरेशन में स्वयं अपनी पोस्टिंग करवाई थी और उनकी जोइनिंग प्रोजेक्ट की डीपीआर व चलने से बाद हुई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख