#राजनीति

December 18, 2025

'जेबां च नी धेला, नखरे नवाबी'...कार्निवल करवाने को व्यापारियों से पैसे मांग रही सुक्खू सरकार

सुधीर शर्मा ने घेरी सुक्खू सरकार बोले दवाब बनाकर की जा रही उगाही

शेयर करें:

cm sukhu sudhir sharma

शिमला/ धर्मशाला। जेबां च नाहीं धेला, नखरे नवाबी... यह कहावत आजकल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर पूरी तरह से फिट बैठती हुई नजर आ रही है। एक ओर हिमाचल सरकार खजाना खाली होने का हवाला दे रही है, वहीं दूसरी ओर कांगड़ा में भव्य कार्निवाल आयोजित करने की तैयारी चल रही है। जिसके लिए आम लोगों से मदद मांगी जा रही है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश में अब विंटर कार्निवाल के लिए पैसों की मांग से सियासत गरमा गई है।

 

सबसे बड़ा सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि जब सरकार के पास पैसे नहीं हैं, तो सांस्कृतिक आयोजनों के लिए आम लोगों और व्यापारियों से चंदा क्यों मांगा जा रहा है। इसी मुद्दे पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर सीधा हमला बोला है और सरकार की नीयत व नीति पर सवाल खड़े किए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : देर रात तक घर नहीं पहुंचा शख्स, परिवार को अगली सुबह खाई में मिली देह- गांव में शोक

24 से 31 दिसंबर को होगा कार्निवाल

दरअसल हिमाचल की सुक्खू सरकार कांगड़ा जिला में विंटर कार्निवाल का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन 24 से 31 दिसंबर के बीच आयोजित होगा। जिसको लेकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें आम जनता सहित व्यापारियों से चंदे की मांग की गई है। अब इस चंदे की मांग पर कांग्रेस से भाजपा में गए सुधीर शर्मा ने जमकर हमला बोला है। 

 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल दौरे पर आ रहे अमित शाह, आमने-सामने बैठ कर CM सुक्खू मांगेंगे प्रदेश का हक

इन लोगों से मांगा गया चंदा

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग कांगड़ा की ओर से 18 नवंबर को जारी पत्र में पेट्रोल पंप संचालकों, एलपीजी गैस एजेंसियों, एचपीटीएल लाइसेंस धारकों, चावल और आटा मिल मालिकों तथा ईंट भट्ठा संचालकों से सहयोग की अपील की गई है। प्रशासन का तर्क है कि कार्निवाल के माध्यम से पर्यटन और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा, लेकिन सहयोग की यह अपील अब सरकार के लिए उलटा सिरदर्द बन गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस जवान बेटे के लिए मंदिर में रखा था जागरण, सुबह उसी की घर लौटी देह- मां बेसुध

खजाना खाली, फिर कार्निवाल क्यों

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने इस पूरे मामले को लेकर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश सरकार खुद आर्थिक संकट का रोना रो रही है, तो फिर विंटर कार्निवाल जैसे आयोजनों पर खर्च करने की जरूरत क्यों पड़ रही है। सुधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि यह स्वैच्छिक सहयोग नहीं, बल्कि दबाव के जरिए की जा रही उगाही है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम कराना सरकार की जिम्मेदारी होती है और इसके लिए बजट में पहले से प्रावधान होना चाहिए। व्यापारियों और लाइसेंसधारकों से पैसे मांगना पूरी तरह अनुचित है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिसवाले का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट, दादा-नाना भी कर चुके हैं देश सेवा

सुधीर शर्मा का सुक्खू सरकार पर हमला

इसको लेकर सुधीर शर्मा ने अपनी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि  उगाही मांग–मांग कर तमाशा दिखाने वालों, ये पर्दा तुम्हारे चेहरे पर से भी एक दिन उठेगा”। सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कार्निवल जैसे सांस्कृतिक आयोजनों की आड़ में दबाव बनाकर पैसे मांगने की राजनीति चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों का दुरुपयोग कर खुलेआम उगाही करवाई जा रही है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी इस संबंध में जारी पत्र को शेयर किया और सवाल उठाए हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख