#हादसा

December 18, 2025

हिमाचल : देर रात तक घर नहीं पहुंचा शख्स, परिवार को अगली सुबह खाई में मिली देह- गांव में शोक

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़, पूरे गांव में पसरा मातम

शेयर करें:

Bolero Nerva Shimla Himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आए दिन भयानक सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है- जहां पर एक बोलेरो गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई है। इस हादस में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है।

घर से बोलेरो लेकर निकला राकेश

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को नेरवा के टाडी का रहने वाला राकेश राठौर (50) अपनी बोलेरो गाड़ी T-1125HP1548P में घर से निकला था। मगर देर रात तक भी वो घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने कई बार उसको फोन भी किया- जिसका सामने से कोई जवाब नहीं मिला।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिसवाले का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट, दादा-नाना भी कर चुके हैं देश सेवा

गाड़ी के पास पड़ा था शव

ऐसे में कल राकेश के चचेरे भाई सिद्धांत ने गांववालों के साथ मिलकर राकेश की तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान उन्हें राकेश की गाड़ी सगरोटी नाला के पास करीब 150 मीटर गहरी खाई में पड़ी मिली। जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें राकेश का शव क्षतिग्रस्त गाड़ी के पास पड़ा मिला।

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर मामले की आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी। राकेश की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिस जवान बेटे के लिए मंदिर में रखा था जागरण, सुबह उसी की घर लौटी देह- मां बेसुध

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस टीम ने BNS की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख