#अपराध

March 23, 2025

हिमाचल में छह साल की बच्ची से नीचता, जान पहचान के शख्स ने किया मुंह काला

घर के आंगन में खेलती बच्ची को कमरे में ले गया आरोपी

शेयर करें:

Himachal-Bilaspur-News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और युवतियों के शारीरिक शोषण के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। आए दिन प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं। ऐसा ही सनसनीखेज मामला हिमाचल के बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां एक छह साल की बच्ची के साथ दरिंदगी करने की घटना समने आई है। बड़ी बात यह है कि आरोपी पीड़िता के परिवार की जान पहचान का ही है।

पीड़िता की मां ने दर्ज करवाया मामला

पीड़िता मासूम बच्ची की मां ने इस संबंध में महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया हे। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस आगामी कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल की 'चिट्टा क्वीन' पिंकी को नजरबन्द कर दिया: नहीं छोड़ रही थी तस्करी का धंधा

आंगन में खेल रही थी बच्ची

दरअसल यह घटना 17 मार्च की है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता की मां ने बताया कि 17 मार्च दोपहर के समय वह अपनी गऊशाला में पशुओं को चारा डालने के लिए गई थी। जब वह पशुशाला में जा रही थी, तब बेटी आंगन में खेल रही थी। जबकि उसकी छोटी बहन कमरे में सो रही थी। महिला ने बताया कि जब वह पशुशाला से वापस आई और बेटी को सोने के लिए बुलाया तो बेटी सहमी हुई दिखी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जेब में चिट्टा और घर में कट्टा... पुलिस देख निगला नशा, कमरे की तलाशी ने किया हैरान

जान से मारने की धमकी देकर फरार हुआ आरोपी

महिला ने बताया कि जब उसने बेटी से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि आरोपी उसे कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी तुरंत उसे कमरे के बाहर ले आया और यह बात किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। बेटी की बात सुन कर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बैंक में निकली भर्ती, 350 युवाओं को मिलेगी नौकरी- एक क्लिक में जानें डिटेल

पीड़िता की मां ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई और आरोपी के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है। वहीं पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि महिला पुलिस थाना ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख