#विविध

March 24, 2025

हिमाचल के स्कूल में EID सेलिब्रेशन! बच्चों से टोपी और कुर्ता-पायजामा मंगवाया, मचा बवाल

बच्चों को ड्राई फ्रूट्स और सेवइयाँ भी साथ लाने को कहा

शेयर करें:

himchal

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऑकलैंड हाउस स्कूल में आगामी 28 मार्च को ईद-उल-फितर के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर विवाद उठ गया है। स्कूल प्रबंधन ने जूनियर वर्ग के छात्रों को सफेद कुर्ता-पायजामा और छोटी टोपी पहनकर स्कूल आने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही छात्रों को ड्राई फ्रूट्स और सेवइयाँ भी लाने के लिए कहा गया है। स्कूल प्रशासन द्वारा यह सूचना सभी पेरेंट्स को एसएमएस के माध्यम से दी गई है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज

ऑकलैंड हाउस स्कूल का यह मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस आयोजन को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।कई लोग इसे धार्मिक अनुष्ठान और सामाजिक ताने-बाने के लिए असंवेदनशील मान रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में छह साल की बच्ची से नीचता, जान पहचान के शख्स ने किया मुंह काला

हिंदू संगठनों का विरोध

इस आयोजन को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ठाकुर ने आरोप लगाया कि विशेष समुदाय के लोग पहले से ही हिंदू लड़कियों के साथ लव जिहाद कर रहे हैं और दूसरी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल में ईद का कार्यक्रम हुआ तो वे स्कूल को बंद करवाएंगे और धरना देंगे। इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन से भी इस कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: ढाबे वाले के शूटरों को 41 घंटे बाद भी नहीं पकड़ पाई पुलिस, जानें क्या बोलीं एसपी साक्षी

स्कूल प्रबंधन का कोई बयान नहीं

वर्तमान में स्कूल प्रशासन ने इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, कुछ पेरेंट्स और छात्रों का कहना है कि यह एक सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन के रूप में बच्चों के बीच विविधता का सम्मान करने का अवसर है।

 

भाजपा का विरोध और प्रदर्शन की चेतावनी


संजय सूद ने कहा कि स्कूल प्रशासन का यह कदम समाज के बीच असमंजस और विवाद का कारण बन सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर स्कूल ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो भाजपा 28 मार्च को स्कूल के बाहर प्रदर्शन करेगी। उनका आरोप है कि इस तरह के आदेश समाज में साम्प्रदायिक विभाजन पैदा कर सकते हैं और बच्चों को धार्मिक मामलों में घसीटने की कोशिश की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख