#राजनीति
October 29, 2025
CM सुक्खू ने BJP पर साधा निशाना, बोले- मेरे खिलाफ झूठ फैलाते हैं, मैं डरने वाला नहीं...
सोलन दौरे पर CM सुक्खू ने खोला विकास का संदेश
शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन को बीते कल कई सौगाते दी है। सोलन जिले के ममलीग में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने PHC बशील और वन विश्राम गृह, सायरी घाट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि PHC से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, जबकि वन विश्राम गृह पर्यटन को बढ़ावा देगा। इसी के साथ ही उन्होंने BJP पर तीखा निशाना भी साधा है।
मंच से CM ने BJP नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि उनके बयान केवल राजनीति तक सीमित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सोशल मीडिया के जरिए भ्रम फैला रही है, लेकिन जनता सच्चाई जानती है। सीएम ने कहा कि मैं उनके झूठे प्रचार से नहीं डरता, बल्कि अपने काम से जनता का दिल जीतता हूं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सोने-हीरे से सजा दूल्हे का सेहरा, गले में विदेशी नोट - शादी में बुलानी पड़ी सिक्योरिटी
सीएम ने पूर्व भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बद्दी में उद्योगों को 1 रुपये मीटर में बिना रजिस्ट्री और भुगतान के हजारों बीघा जमीन दी गई। लगभग 1,000 करोड़ की कीमत वाली जमीन सिर्फ ₹14 करोड़ में दी गई, साथ ही तीन यूनिट तक मुफ्त बिजली और सड़क निर्माण की सुविधाएं भी दी गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में गौशाला बनी शर्म की गवाह : मासूम के मुंह को दुपट्टे से बांधा, फिर की नीचता
उन्होंने कहा कि अब उद्योग नीति में बदलाव की जरूरत है। प्राकृतिक खेती, डेयरी और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने वाला उद्योग लाना ही प्राथमिकता होगी।
इस मौके पर सीएम ने राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि स्कूल से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और युवाओं का विकास सुनिश्चित होगा। सीएम ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचें, हर युवा शिक्षित और सशक्त बने।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 2 महिलाओं का नशा नेटवर्क बेनकाब: बेटा पहले ही जेल में बंद, घर से मिला चिट्टा और नकदी
सीएम ने यह भी बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद बद्दी से राज्य को मिलने वाला टैक्स ₹4,000 करोड़ से घटकर केवल ₹150 करोड़ रह गया। केंद्र सरकार ने जून 2022 तक इसका मुआवजा दिया, लेकिन अब वह भी बंद हो गया।