#विविध

October 29, 2025

हिमाचल : सोने-हीरे से सजा दूल्हे का सेहरा, गले में विदेशी नोट - शादी में बुलानी पड़ी सिक्योरिटी

पंचकूला से आई बारात, सुन्नी में तैनात रही सुरक्षा

शेयर करें:

WeddingSecurity

शिमला हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों से अनोखी शादियों की खबर तो आपने सुनी ही होगी। पर शायद ही ऐसी शादी देखी हो जहां दूल्हे की सुरक्षा के लिए z+ सिक्योरिटी का इंतजाम हो। जी हां राजधानी शिमल में हुई एक शादी में ऐसा ही कुछ अतरंगा सा देखने को मिला है।

सुरक्षा बनी आकर्षण

शिमला जिले के सुन्नी (घरयाणा) में एक भव्य निरंकारी विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसने आसपास के लोगों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया। दूल्हा वंश और दुल्हन सकीना की शादी में मुख्य आकर्षण बाउंसर रहे

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में गौशाला बनी शर्म की गवाह : मासूम के मुंह को दुपट्टे से बांधा, फिर की नीचता

बारात पंचकूला से आई

बारात हरियाणा के पंचकूला से सुन्नी पहुंची। पूरे समारोह के दौरान दूल्हा और दुल्हन के चारों ओर उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई। स्थानीय पुलिस और प्राइवेट सुरक्षा गार्ड्स ने सुनिश्चित किया कि किसी भी अतिथि या आम दर्शक को दूल्हा-दुल्हन के बहुत करीब जाने की अनुमति न मिले। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के चलते यह विवाह समारोह पूरी तरह व्यवस्थित और शांतिपूर्ण रहा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 2 महिलाओं का नशा नेटवर्क बेनकाब: बेटा पहले ही जेल में बंद, घर से मिला चिट्टा और नकदी

सोने और हीरे का सेहरा बांध आया था दूल्हा

विवाह समारोह में दूल्हे का सेहरा सोने और हीरे से सजा हुआ था, जो समारोह के शाही अंदाज को और बढ़ा रहा था। इसके साथ ही दूल्हे के गले में विदेशी मुद्रा से बने हार ने सबका ध्यान खींचा। वहीं, दुल्हन भी परंपरागत और आकर्षक कपड़ों में सज-धज कर समारोह की रौनक बढ़ा रही थी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के आर्थिक दर्द को लेकर दिल्ली पहुंचे CM सुक्खू: वित्त मंत्री से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी बात

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इतने भव्य और सुरक्षित विवाह समारोह की पहले कभी झलक नहीं देखी। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर इस शाही विवाह की प्रशंसा की। कुछ लोगों ने विवाह के सुरक्षित और व्यवस्थित आयोजन की भी सराहना की।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख