#अपराध

October 29, 2025

हिमाचल में 2 महिलाओं का नशा नेटवर्क बेनकाब: बेटा पहले ही जेल में बंद, घर से मिला चिट्टा और नकदी

70 साल की बुजुर्ग निकली नशा तस्कर, घर से बरामद चरस-चिट्टा और नकदी

शेयर करें:

 kangra chitta

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पुलिस ने मंगलवार शाम नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सकोट गांव की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके घर से 50.42 ग्राम चरस, 15.84 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और 78 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस की सीआईए टीम ने यह छापा कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन के पास मारा।

 

सकोट गांव में नशे का अड्डा बेनकाब


गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सकोट गांव के एक घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान वहां से नशीले पदार्थ और नकदी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी महिलाओं की पहचान 70 वर्षीय आशा कुमारी और 40 वर्षीय सुमन के रूप में की है। दोनों ही कांगड़ा के सकोट गांव की रहने वाली हैं।

 

यह भी पढ़ें : जयराम बोले-सुख की ये सरकार ही आपदा, मित्रों के घर भरने- BJP को कोसने में बिताए 3 साल

 

परिवार पहले से नशे में लिप्त, बेटा जेल में


डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार महिला आशा कुमारी का बेटा पवन कुमार पहले ही नशे के मामले में जेल में बंद है और उसकी संपत्ति को पुलिस ने अटैच कर लिया था। अब मां और परिवार के अन्य सदस्य इस अवैध धंधे को चला रहे थे। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20, 21, 29-61-85 के तहत मामला दर्ज किया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: किराये पर दुकान नहीं दी, तो सिरफिरे ने आठ दुकानों को लगा दी तीली; कर दी खाक

 

गांव में दहशत, लोग बोले- शर्मनाक है ये कारोबार


स्थानीय लोगों ने कहा कि नशे का कारोबार इस क्षेत्र में लंबे समय से चल रहा था, लेकिन अब बुजुर्ग महिला का इसमें शामिल होना बेहद शर्मनाक है। ग्रामीणों ने पुलिस से इस नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें : मंत्री जगत नेगी बोले- अगले मुख्यमंत्री के रूप में नाम कटने से विचलित हो रहे हैं जयराम ठाकुर

 

नशे के खिलाफ अभियान तेज


कांगड़ा पुलिस लगातार नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। डीएसपी ने कहा कि जो भी व्यक्ति या परिवार इस कारोबार में शामिल पाया गया, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। यह मामला फिर साबित करता है कि देवभूमि हिमाचल में नशे का जाल गांव-गांव तक फैल चुका है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख