#अपराध
October 29, 2025
हिमाचल में गौशाला बनी शर्म की गवाह : मासूम के मुंह को दुपट्टे से बांधा, फिर की नीचता
तीसा अस्पताल में करवाया गया मेडिकल
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में स्थित चुराह उपमंडल से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने गऊशाला में घुसकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है
मिली जानकारी के अनुसार, तीसा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की गऊशाला में गई हुई थी। इस दौरान गांव का ही एक युवक वहां आ धमका। आरोपी ने नाबालिग से जबरदस्ती शुरू कर दी और विरोध करने पर उसका मुंह दुपट्टे से बांध दिया। इसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के आर्थिक दर्द को लेकर दिल्ली पहुंचे CM सुक्खू: वित्त मंत्री से करेंगे मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी बात
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान पीड़िता जोर-जोर से रो रही थी। तभी गांव के ही एक युवक ने उसे देखा और पूरे मामले की जानकारी पीड़िता के परिवार को दी। जब घरवालों ने उससे पूछा तो उसने रोते हुए अपनी पूरी आपबीती सुनाई।
परिवार की शिकायत पर मंगलवार को तीसा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग का मेडिकल तीसा अस्पताल में करवाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और उसकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 2 महिलाओं का नशा नेटवर्क बेनकाब: बेटा पहले ही जेल में बंद, घर से मिला चिट्टा और नकदी
एसपी चंबा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में गुस्सा है और ग्रामीणों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।