#राजनीति
July 1, 2025
NHAI अधिकारी मामले पर गरमाई सियासत: जयराम बोले- मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें सीएम सुक्खू
गुंडागर्दी के पक्ष में नहीं हैं सीएम तो मंत्री को करें बर्खास्त
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजनीति उस समय गर्मा गई जब शिमला में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ कथित मारपीट मामले में प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई। इस प्रकरण ने सियासी भूचाल ला दिया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने इस घटना को प्रदेश की छवि पर धब्बा करार देते हुए सीएम सुक्खू से मंत्री के इस्तीफे तक की मांग कर डाली है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे हिंसक मंत्री को पद पर बनाए रखना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
यह भी पढ़ें : मंत्री अनिरुद्ध ने घड़े से फोड़ा NHAI के मैनेजर का सिर, थाने पहुंचा मामला- यहां जानें पूरा सच
उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस के मंत्री अब सरकारी अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे। यह हिमाचल की परंपराओं और प्रशासनिक गरिमा पर सीधा प्रहार है। जयराम ठाकुर ने इस घटना को प्रदेश की छवि पर धब्बा करार देते हुए सीएम सुक्खू से मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।
यह भी पढ़ें : NHAI अधिकारी मामले पर केंद्रीय मंत्री गड़करी ने जताई नाराजगी, CM सुक्खू से कहा- सख्त एक्शन लें
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे हिंसक मंत्री को पद पर बनाए रखना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। जिसके चलते सीएम को अपने मंत्री को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए। ठाकुर ने कहा कि इस तरह की घटनाएं यह दिखाती हैं कि कांग्रेस सरकार में लोकतंत्र, जवाबदेही और संवैधानिक व्यवस्था तार.तार हो गई है। अधिकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार असहनीय है। जयराम ठाकुर का कहना था कि यह केवल एक अधिकारी पर हमला नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की कानून व्यवस्था पर हमला है। यदि ऐसे मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया तो यह संदेश जाएगा कि मुख्यमंत्री इस गुंडागर्दी के पक्ष में हैं।
इस मामले पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से संपर्क कर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, हम कानून के तहत निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे, दोषी चाहे कोई भी हो।
मारपीट की यह घटना सोमवार को शिमला के भट्टाकुफर इलाके में हुई, जहां पांच मंजिला इमारत के गिरने के बाद मंत्री अनिरुद्ध सिंह घटनास्थल पर पहुंचे थे। उसी दौरान एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर अचल जिंदल मौके पर पहुंचे। जिंदल ने आरोप लगाया कि मंत्री ने पहले मौके पर उनसे अभद्रता की और बाद में एक बंद कमरे में ले जाकर लात.घूंसों से पीटा, यहां तक कि पानी से भरा मटका सिर पर दे मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : फ्लड से कुछ मिनट पहले बुजुर्ग ने खाली करवाया गांव, बचा ली कई जिदंगियां
घायल इंजीनियर को आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया, जहां मेडिकल और एमएलसी करवाई गई। पीड़ित जिंदल ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उस समय एसडीएम शिमला ग्रामीण भी घटनास्थल पर मौजूद थे, और सब कुछ उनकी मौजूदगी में हुआ। अचल जिंदल के बयान के आधार पर पुलिस ने पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 121(1), 132, 126(2), 352 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
अब देखना यह होगा कि सीएम सुक्खू अपने मंत्री पर क्या एक्शन लेते हैंए या यह मामला भी राजनीतिक दबाव में दबा दिया जाएगा। लेकिन फिलहाल, ये स्पष्ट है कि यह विवाद हिमाचल की सत्ता की चुप्पी को तोड़ चुका है और आने वाले समय में और उबाल ला सकता है।