#हादसा
July 1, 2025
घर पर चल रही थी HRTC कर्मी के रिटायरमेंट पार्टी की तैयारी, कफन में लिपटकर पहुंची देह- परिवार बेसुध
वर्कशॉप में सुरक्षा प्रबंधों पर उठ रहे कई सवाल
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम यानी HRTC की वर्कशॉप में कार्यरत एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। दुखद बात ये है कि इसी महीन कर्मचारी ने रिटायर होना था।
बताया जा रहा है कि घर पर उसके रिटायरमेंट की पार्टी की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच उसका शव कफन में लिपटकर पहुंचा। इस घटना के बाद पूरे परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। ऐसे अचानक कर्मचारी की मौत हो जाने से पूरा परिवार सदमे में है।
यह हादसा मंडी के सौली खड्ड स्थित वर्कशॉप में बीते कल सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे हुआ, जब कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात था। HRTC कर्मचारी पवन सिंह जो कि मंडी जिले की बल्ह तहसील के अरठीं गांव के रहने वाले थे, वर्कशॉप में वॉशर बॉय के पद पर काम कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि कार्य के दौरान अचानक उन्हें करंट का झटका लगा, जिससे वह पास में जमा बारिश के पानी में गिर पड़े। साथी कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक घटना में सबसे पीड़ादायक बात यह है कि पवन सिंह इसी महीने सेवानिवृत्त होने वाले थे और जीवन के इस अंतिम कार्यकाल में यह हादसा उनकी जान ले गया। ASP मंडी सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस दुर्घटना ने न केवल उनके परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है, बल्कि HRTC विभाग के कर्मचारियों को भी स्तब्ध कर दिया है। अब यह जांच का विषय है कि हादसा लापरवाही से हुआ या वर्कशॉप में सुरक्षा प्रबंधों की कमी इसका कारण बनी।