#राजनीति

April 25, 2024

मुकेश बोले: मैं नहीं लड़ रहा चुनाव, आस्था को गगरेट से भी था ऑफर- किया इंकार

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस अभी तक दो लोकसभा सीटों पर ही अपने प्रत्याशी घोषित कर पाई है। हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस की ओर से डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को उतारने की चर्चा चल रही थी। लेकिन इन चर्चाओं पर आज खुद मुकेश अग्निहोत्री ने विराम लगा दिया है।

ना मैं और ना मेरी बेटी आस्था लड़ेगी चुनाव

मुकेश अग्निहोत्री ने चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने इसका कारण पारिवारिक स्थितियां अनुकूल नहीं होना बताया है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि चुनाव लड़ने का प्रस्ताव सिर्फ मेरी बेटी आस्था को आया था। जिसे हमने विनम्रता से अस्वीकार कर दिया था। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुझे ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है। टिकट आबंटन पार्टी हाइकमान करता है, लेकिन कुछ मीडिया कर्मी खुद ही टिकट आबंटन करके बैठे हैं। आस्था को हमीरपुर संसदीय सीट और गगरेट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन पारिवारिक असमर्थता के चलते हमने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था।

अनुराग के खिलाफ पहले आस्था फिर डिप्टी सीएम के नाम की थी चर्चा

बता दें कि कांग्रेस हाइकमान हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के खिलाफ पहले आस्था अग्निहोत्री और सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश को चुनावी दंगल में उतारने की चर्चा कर चुकी है। जिसके बाद अब अनुराग ठाकुर के खिलाफ मुकेश अग्निहोत्री को उतारे जाने की चर्चा चल रही थी, लेकिन इन चर्चाओं पर आज खुद डिप्टी सीएम ने विराम लगा दिया।

आस्था को गगरेट भी चुनाव लड़ने का आया था प्रस्ताव

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मैं कांग्रेस हाइकमान का आभारी हूं, जिन्होंने मेरी बेटी आस्था अग्निहोत्री को हमीरपुर संसदीय सीट से लोकसभा और गगरेट विधानसभा उपचुनाव से टिकट देने का प्रस्ताव दिया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया समीकरण! हमीरपुर से मुकेश, तो कांगड़ा से बाली को टिकट की तैयारी लेकिन हमने विनम्रता से चुनाव ना लड़ने की असमर्थता जाहिर कर दी थी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पारिवारिक कारणों से ना मेरी बेटी आस्था और ना ही मैं यह चुनाव लड़ सकता हूं।

पत्नी की मौत से हुआ है बड़ा नुकसान

डिप्टी सीएम ने कहा कि हर चीज राजनीति नहीं है। जीवन में कुछ दूसरे मकसद भी होते हैं। अभी हाल ही में मेरी पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का निधन हुआ है। हमारा परिवार अभी तक उस दुख से बाहर नहीं निकल पाया है। यह भी पढ़ें : धूमल के गढ़ में बिगड़ा गणित: बीजेपी के प्रत्याशी रहे नेता कांग्रेस के हुए उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिलना अपने आप में बड़ी बात है। अगर मेरे घर में स्थिति सामान्य होती और घर में सबकुछ ठीक होता तो हम इस बारे में जरूर सोच सकते थे।

मैं अपने मन की राजनीति करता हूं

डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं अपने मन की राजनीति करता हूं और वो भी अपनी शर्तों पर करता हूं। चुनाव लड़ने के लिए कोई मुझे मजबूर नहीं कर सकता। अब तक मैंने पांच बार चुनाव लड़ा और हर बार जीत दर्ज की है। यह भी पढ़ें : जासूस बने सुधीर शर्मा: सुक्खू सरकार के पहरे की खोल दी पोल- देखें पिछले 15 से 20 सालों के सर्वे में मैं नंबर एक पर हूं। वहीं प्रत्याशियों के चयन पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दो तीन दिन में नामों का ऐलान हो जाएगा। तब तक मीडिया को सयंम रखना चाहिए। यह भी पढ़ें: हिमाचल भाजपा के पूर्व MLA लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव: ठोंकी ताल-मची खलबली

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख