हमीरपुर। हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस के बागियों को भाजपा द्वारा टिकट दिए जाने के बाद से भाजपा के अंदरखाते भी बगावती सुर पनपने लगे हैं। प्रदेश में कई नेता बगावत पर उतर आए हैं। इसी बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें चुनावों से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा सीट से 2022 में भाजपा के प्रत्याशी रहे कैप्टन रंजीत राणा ने आज कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है।
कैप्टन रंजीत राणा ने थामा कांग्रेस का हाथ
कैप्टन रंजीत राणा के कांग्रेस में शामिल होने की कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी। जिन्हें आज रंजीत राणा ने विराम लगा दिया। कैप्टन रंजीत राणा ने आज यानी बुधवार को दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की और विधिवत कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कैप्टन रंजीत राणा धूमल परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं।
राजेंद्र राणा को टिकट देने से थे नाराज
कैप्टन रंजीत राणा के भाजपा में जाने से सुजानपुर भाजपा को बड़ा झटका लगा है। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कैप्टन रंजीत राणा को टिकट देकर कांग्रेस के राजेंद्र राणा के खिलाफ चुनावी दंगल में उतारा था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया समीकरण! हमीरपुर से मुकेश, तो कांगड़ा से बाली को टिकट की तैयारी
कैप्टन रंजीत राणा इन चुनावों में 399 मतों से हार गए थे और कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र राणा ने जीत दर्ज की थी। लेकिन एक साल के भीतर ही राजेंद्र राणा अपनी ही कांग्रेस पार्टी से बगावत कर भाजपा में शामिल हो गए।
धुमल के करीबी रहे हैं रंजीत राणा
भाजपा ने सुजानपुर उप चुनाव में राजेंद्र राणा को टिकट दिया। जिसके बाद से प्रेम कुमार धूमल के करीबी माने जाने वाले कैप्टन रंजीत राणा अपनी ही पार्टी से खासे नाराज चल रहे थे।
यह भी पढ़ें : जासूस बने सुधीर शर्मा: सुक्खू सरकार के पहरे की खोल दी पोल- देखें
राजेंद्र राणा को टिकट दिए जाने के बाद कैप्टन रंजीत राणा ने आजाद चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया था। लेकिन इसी बीच अब उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो अब कांग्रेस कैप्टन रंजीत राणा को सुजानपुर से अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल भाजपा के पूर्व MLA लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव: ठोंकी ताल-मची खलबली