Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeअपराधपालमपुर मामला: युवती के इलाज में भी राजनीति, अब सरकारी आदेश हुआ...

पालमपुर मामला: युवती के इलाज में भी राजनीति, अब सरकारी आदेश हुआ जारी

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के तहत आते पालमपुर में कॉलेज छात्रा पर हुए जानलेवा हमले में अब सूबे की सियासत गरमाई हुई है। वहीं, अब पीड़ित युवती के इलाज को लेकर प्रदेश सरकार और विपक्ष के बीच क्रेडिट वार छिड़ गई है।

चुनाव के बीच इलाज का खर्च उठाने की मची होड़

एक तरफ जहां बीजेपी की तरफ से मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाई गई कंगना रनौत पीड़िता के इलाज का पूरा खर्च उठाने का ऐलान कर चुकी हैं। वहीं, सीएम सुक्खू द्वारा लड़की के इलाज का खर्च सरकार द्वारा दिए जाने का ऐलान करने के बाद अब प्रदेश सरकार ने संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: युवक ने युवती पर चला दिया दराट, एक साथ किए कई वार

दरअसल, आज हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री आज पीड़िता का हाल जानने के लिए PGI चंडीगढ़ पहुंचे हुए थे। जहां से यह बात सामने आई कि पीड़िता के इलाज के लिए पीजीआई प्रशासन को हिमाचल सरकार द्वारा पूरा खर्च वहन करने के आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।

लगातार हो रहा स्वास्थ्य में सुधार

बता दें कि मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को पीजीआई चंडीगढ़ जाकर दराट हमले की पीड़िता का हालचाल जाना। पीड़िता का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि पीड़िता के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।

यह भी पढ़ें : पालमपुर मामला: घायल युवती का होगा फ्री इलाज, कंगना के बाद सीएम सुक्खू ने किया ऐलान

हालांकि, बीते कल यह खबर निकलकर सामने आई थी कि लड़की के शरीर में खून की कमी होने के चलते उसकी प्लास्टिक सर्जरी की प्रक्रिया को आगे के लिए टाल दिया गया था।

सनकी युवक ने किया धारदार हथियार से हमला

बता दें कि 20 अप्रैल को पालमपुर बस स्टैंड के पास एक सनकी युवक ने कॉलेज की छात्रा पर धारदार हथियार (दराट) से हमला कर दिया था। आरोपी युवक सुमित कुमार ने युवती पर दराट से 9 से 10 बार वार किए, जिससे युवती के हाथों और सिर पर गंभीर चोट आई हैं।

यह भी पढ़ें: पालमपुर मामला: सरकार और कानून व्यवस्था को आईना, सड़कों पर उतरे लोग

इस समय पीड़िता PGI चंडीगढ़ में उपचाराधीन है। जबकि, आरोपी पुलिस गिरफ्त है। इस घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद से जनता में काफी आक्रोश नजर आ रहा है। लोग प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments