#राजनीति
June 23, 2025
हिमाचल की बदहाली दूर करने को सांसद कंगना ने संभाली कमान, केंद्र से मांगा विशेष सहयोग
सांसद कंगना रनौत ने दिशा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रणौत ने प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक हालत और विकास कार्यों में पिछड़ेपन को लेकर चिंता जाहिर करते हुए अब इसके सुधार की जिम्मेदारी उठाई है। सोमवार को अपने कुल्लू दौरे के दौरान कंगना ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्र की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
मंडी की भाजपा सांसद कंगना रणौत ने स्पष्ट किया कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान आर्थिक स्थिति गंभीर है और यह प्रदेश अब विकास की दौड़ में पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कृषि, स्वास्थ्य, जल.जीवन मिशन, सड़क, बिजली और खेलकूद जैसी योजनाओं के लिए पूरा बजट मिल रहा है, लेकिन प्रदेश की स्थिति को देखते हुए अब अतिरिक्त सहायता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल को पुराने हालात से निकालने और आगे ले जाने के लिए केंद्र सरकार से विशेष मदद की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू ने लिखा PM मोदी को पत्र, इस ऐतिहासिक गलती को सुधारने में मांगा हस्तक्षेप
कंगना रनौत ने कहा कि इस समय प्रदेश आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। यह सच्चाई है। जिसके लिए केंद्र की मदद जरूरी है। कंगना रनौत ने कहा कि केंद्र के साथ समन्वय बनाकर मैं हिमाचल के विकास को नई गति दूंगी। कंगना रणौत ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र से विशेष सहयोग की पैरवी करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल को सिर्फ योजनाओं की नहीं, नीति.निर्माण में भागीदारी की भी जरूरत है। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि दिल्ली में हिमाचल की आवाज बुलंद हो।
उन्होंने जिला मुख्यालय में अधिकारियों से योजना क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। बैठक में शामिल होने से पहले कंगना रणौत उपायुक्त कार्यालय पहुंचीं और अधिकारियों से संक्षिप्त चर्चा की। इसके बाद उन्होंने बचत भवन के सभागार में आयोजित बैठक में भाग लिया।
यह भी पढ़ें : HRTC बेड़े में शामिल होंगी 24 हाई-टेक वोल्वो बसें- यात्रियों को मिलेगी ये सभी सुविधाएं, जानें
दिशा की इस बैठक में कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी और आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार सहित उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश, एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में गैर.सरकारी सदस्यों ने भी योजनाओं की कार्यप्रणाली और सुधार को लेकर सुझाव दिए।