#विविध

June 23, 2025

HRTC बेड़े में शामिल होंगी 24 हाई-टेक वोल्वो बसें- यात्रियों को मिलेगी ये सभी सुविधाएं, जानें

सुरक्षा व सुविधा में होगी क्रांतिकारी बढ़ोतरी

शेयर करें:

mukesh agnihotri

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम यानी HRTC के बेड़े में जल्द ही दो दर्जन नई और सुपर लग्जरी वोल्वो बसें शामिल होने जा रही हैं। ये सभी बसें बंगलूरू से हिमाचल के लिए रवाना हो चुकी हैं और 25 जून बुधवार तक राज्य में पहुंचने की उम्मीद है। इन बसों की सबसे खास बात यह है कि यह उन्नत तकनीकों से सुसज्जित हैं, जिनका मकसद न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि सफर को भी अधिक आरामदायक बनाना है।

उपमुख्यमंत्री ने दी जानकारी

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि यह बसें न केवल दूसरे राज्यों के लिए बल्कि हिमाचल के धार्मिक स्थलों तक भी चलाई जाएंगी। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह एक बड़ा कदम है, जिससे परिवहन सेवाओं में विश्वास और सशक्त होगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के पूर्व CM वीरभद्र सिंह को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि, नहीं पहुंचे सीएम सुक्खू

इन अत्याधुनिक बसों की शुरूआत के साथ ही हिमाचल परिवहन निगम अब यात्रियों को एक नया, सुरक्षित और आरामदायक सफर देने के लिए तैयार है।

बसों में अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीक

जानकारी के अनुसार, इन वोल्वो बसों में फायर सेफ्टी की खास तकनीक अपनाई गई है। जैसे ही बस के अंदर का तापमान 60 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाएगा या धुआं उठेगा, बस में लगे सेंसर तुरंत सक्रिय हो जाएंगे। इसके बाद छत पर फिट किए गए 32 नोजलों से पानी की बौछारें स्वतः शुरू हो जाएंगी। इसके लिए हर बस में 200 लीटर का वॉटर टैंक और नाइट्रोजन सिलेंडर लगाया गया है, जिससे आगजनी जैसी स्थिति में नुकसान को टाला जा सके।

स्मोकिंग अलर्ट सिस्टम भी रहेगा सक्रिय

बसों में स्मोकिंग सेंसर भी लगाए गए हैं। यदि कोई यात्री बस के अंदर धूम्रपान करता है, तो तुरंत सायरन बज उठेगा, जिससे चालक व स्टाफ को इसकी जानकारी मिलेगी और समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस लॉकअप में नशेड़ी ने खत्म किया अपना जीवन, दो पुलिस कर्मी सस्पेंड- जानें पूरा मामला

इन बसों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए थाई रेस्ट और पुशबैक सीटें लगाई गई हैं। हर बस में एयर कंडीशनिंग की सुविधा होगी, जिससे हर मौसम में सफर आरामदायक बना रहेगा। साथ ही, सुरक्षा के लिए बसों के अंदर और बाहर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी रिकॉर्डिंग 6 दिन तक सुरक्षित रखी जाएगी।

बसों की लागत और तैनाती

इस एक-एक वोल्वो बस की लागत लगभग 1 करोड़ 52 लाख रुपये है। इन बसों को शिमला के तारादेवी, कांगड़ा के नगरोटा, पालमपुर, देहरा, कुल्लू और नालागढ़ जैसे डिपो में तैनात किया जाएगा। एचआरटीसी का यह अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी उन्नयन माना जा रहा है।

बंद रूट होंगे बहाल

धर्मशाला से दिल्ली के लिए चलने वाली शाम 6:30 बजे की वोल्वो बस को बंद करना पड़ा था, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी हो रही थी। अब नई बसों के शामिल होने से इन बंद रूटों को फिर से चालू किया जाएगा। धर्मशाला मंडल के प्रबंधक पंकज चड्ढा ने पुष्टि की है कि नई वोल्वो बसों के आने से दिल्ली सहित अन्य रूटों पर सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख