#अपराध
June 23, 2025
हिमाचल पुलिस लॉकअप में नशेड़ी ने खत्म किया अपना जीवन, दो पुलिस कर्मी सस्पेंड- जानें पूरा मामला
एक दिन पहले ही किया था पुलिस ने अरेस्ट
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पुलिस थाना कालाअंब से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर हरियाणा के नारायणगढ़ (जिला अंबाला) निवासी 36 वर्षीय अजय कुमार, जो चोरी के आरोप में गिरफ्तार था, ने थाने के लॉकअप में आत्महत्या कर ली।
यह घटना बीते कल शाम को पेश आई है- जो कि पूरे पुलिस महकमे के लिए चिंता का विषय बन गई है, जिसको लेकर विभागीय और न्यायिक जांच दोनों स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां-बाप से बोला जवान बेटा, "मैंने स*ल्फास खा लिया" अस्पताल पहुंचाया-पर नहीं बच पाया
जानकारी के अनुसार, अजय कुमार को पुलिस ने शनिवार को कॉपर वायर की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद बीते कल उसे कोर्ट पर पेश कर चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया। मगर कोर्ट से लौटने के कुछ घंटों बाद ही अजय ने कथित तौर पर लॉकअप में कंबल के किनारे (बॉर्डर) की मदद से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही थाना स्तर पर हड़कंप मच गया। SP सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि इस संवेदनशील मामले की गंभीरता को देखते हुए मानवाधिकार आयोग और न्यायिक अधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया। मुख्य न्याय दंडाधिकारी के स्तर पर न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस विभाग ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने के मुंशी और जांच अधिकारी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है। मामले की फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो घटना स्थल की बारीकी से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया फॉरेंसिक रिपोर्ट के आने के बाद की जाएगी।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अजय कुमार नशे का आदी था। लॉकअप में नशे की आपूर्ति न मिलने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। बताया जा रहा है कि उसे जब चार दिन के रिमांड की बात पता चली, तो वह गहरे तनाव में चला गया और इसी मानसिक दबाव में उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: ट्रैफिक ने बर्बाद की सालों की मेहनत, भर्ती परीक्षा में 5 मिनट की देरी पर नहीं मिली एंट्री
वहीं, इस घटना ने एक बार फिर से लोगों के मन में पुलिस लॉकअप की निगरानी और बंदियों की मानसिक स्थिति पर नजर रखने की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी और यदि किसी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, अजय के परिजन और पुलिस दोनों इस मामले की आगे की कार्रवाई और जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।