#राजनीति
September 17, 2025
सांसद कंगना ने दिए मुख्यमंत्री पद की दावेदारी के संकेत ! हिमाचल भाजपा में मच गई हलचल
सांसद के बाद अब मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर कंगना ने दिया बड़ा बयान
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल की मंडी संसदीय सीट से प्रभावशाली जीत दर्ज कर राजनीति में धमाकेदार प्रवेश करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री और मौजूदा सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर हिमाचल प्रदेश की राजनीति में सियासी उबाल ला दिया है। मंडी में आयोजित यज्ञ कार्यक्रम के दौरान कंगना के बयान ने ना सिर्फ प्रदेश की राजनीति में नई चर्चा छेड़ दी, बल्कि हिमाचल भाजपा के भीतर भी हलचल मचा दी है।
दरअसल कंगना से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद की दावेदार बन सकती हैं, तो उन्होंने बड़ी ही आत्मविश्वास से कहा कि जिस काम में लगाया जाएगा, जो जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, वो मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से पूरी करने की काबिलियत रखती हूं। कंगना ने कहा कि मेरे परिवार के लोग यह बात जानते हैं कि कंगना जो ठान लेती है, उसे करके दिखाती है। कंगना का यह बयान न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है, बल्कि इसे राजनीतिक महत्वाकांक्षा से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य ने किया खुलासा, कब होगा स्व. राजा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण, जानें
कंगना ने मंडी सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को करारी शिकस्त दी थी। उनकी इस अप्रत्याशित जीत ने पहले ही प्रदेश की सियासत को झकझोर दिया था। अब मुख्यमंत्री पद को लेकर दिए गए बयान ने यह संकेत दे दिया है कि कंगना सिर्फ सांसद की भूमिका तक सीमित नहीं रहना चाहतीं। जानकारों का मानना है कि कंगना का यह बयान राजनीतिक भविष्य के प्रति गंभीर संकेत है और आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा की रणनीतियों में बदलाव का कारण बन सकता है।
कंगना के बयान के बाद भाजपा के अंदर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। एक ओर जहां कंगना को नई पीढ़ी की नेता के तौर पर देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पार्टी के पुराने नेताओं में असहजता भी देखी जा रही है। खासकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में दिए गए कंगना के इस बयान से सवाल उठने लगे हैं कि क्या कंगना को भाजपा नेतृत्व भविष्य में बड़ी भूमिका देने की तैयारी कर रहा है।
हाल ही में कंगना की आपदा के दौरान क्षेत्र में कम सक्रियता को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हम दिन.रात मंडी के काम में लगे हैं। गृह मंत्री से मुलाकात की है और हर संभव मदद की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने अब तक 10,000 करोड़ रुपये की आपदा राहत राशि हिमाचल को दी है, जिसमें से हाल ही में प्रधानमंत्री की विजिट के दौरान 1500 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
कंगना ने कहा कि कुछ लोगों का काम सिर्फ भड़काऊ बातें करना है। जिनमें हीन भावना होती है, वही ऐसी टिप्पणियां करते हैं। कंगना ने बताया कि वह रामकृष्ण मिशन और स्वामी विवेकानंद चैरिटी इंस्टीट्यूट से जुड़ी रही हैं और छोटी उम्र से ही अपनी आय का बड़ा हिस्सा समाजसेवा में देती आई हैं।
यह भी पढ़ें : धर्मपुर बस अड्डे से मिला सबक, CM सुक्खू बोले अब नहीं दोहराई जाएगी ऐसी गलती
मंडी के सेरी मंच पर आयोजित यज्ञ कार्यक्रम में कंगना ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव और विश्व शांति के लिए प्रार्थना था। इस यज्ञ में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी शामिल हुए। कंगना ने कहा कि इस आयोजन के जरिए प्रदेशवासियों की सुरक्षा, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई है।