#राजनीति
April 5, 2025
मंडी में बोलीं कंगना- पाकिस्तान से ज्यादा जमीन वक्फ बोर्ड के पास, कानून से बड़ा कोई नहीं
कांग्रेस पर लगाया देश को बांटने का आरोप
शेयर करें:
मंडी। पांच दिन के दौरे पर शनिवार को मंडी पहुंची भाजपा सांसद कंगना रनौत ने मंडी जिले के मझवाड़ में कहा कि पाकिस्तान के पास जितनी जमीन है, उससे ज्यादा जमीन भारत में वक्फ बोर्ड के पास है। देश के बंटवारे के बाद पाकिस्तान ने हिंदुओं की जमीनें जब्त कर लीं, लेकिन यहां से पाकिस्तान गए मुस्लिमों ने अपनी जमीनें वक्फ बोर्ड को दे दी।
उन्होंने संसद में पारित वक्फ संशोधन कानून का उल्लेख करते हुए एक जनसभा में कहा कि देश में कानून से बड़ी कोई संस्था नहीं हो सकती।
यह भी पढ़ें : हिमाचल को मोदी सरकार ने दी राहत: प्राकृतिक आपदा की भरपाई को मंजूर किए करोड़ों रुपए
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से कोर्ट और कानून इस विसंगति को सुधार नहीं पाया। कंगना ने कांग्रेस पर देश को बांटने का भी आरोप लगाया।
कंगना ने कहा कि कांग्रेस की साजिशों के कारण देश के कई टुकड़े हो गए हैं। वहीं, भाजपा ने पहले जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया और अब वक्फ विधेयक में बदलाव कर दिया। उन्होंने मंडी के लोगों को भाजपा को वोट देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इसी की बदौलत केंद्र की भाजपा सरकार ने बड़े ऐतिहासिक फैसले लिए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: ड्यूटी कर घर लौट रहा था होमगार्ड जवान, कार चालक ने कुचला दिया
कंगना ने राज्य के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह के तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरी भी अपनी व्यस्तताएं हैं। इसके बाद भी पहली बार राज्य का कोई सांसद अगर भरमौर तक पहुंचा तो वह मैं हूं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का बुरा हाल: उधार पर स्कूली बच्चों की किताबें छाप रहा है शिक्षा विभाग, जानें कितनी है देनदारी
उन्होंने कहा, मंडी भारत का सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र है, जहां 17 विधानसभा क्षेत्र हैं। इससे पहले विक्रमादित्य सिंह ने सांसद बनने के बाद कंगना के दो बार ही मंडी पहुंचने पर तंज करते हुए कहा था कि मैडम के पास समय नहीं है। उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।