#विविध
July 19, 2025
हिमाचल आपदा का दर्द देखने आ रही केंद्र की टीम: अमित शाह के दौरे की भी उम्मीद, जानें क्या बोले CM सुक्खू
सराज, करसोग और धर्मपुर में 30 जून की त्रासदी के बाद दौरे पर आएगी सात सदस्यीय केंद्रीय टीम
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंद सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे से लौट आएं है। शिमला पहुंच CM सुक्खू ने जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्र से प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए राहत पैकेज की मांग की गई है।
शिमला में पत्रकारों से बातचीत में CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हिमाचल दौरे से प्रदेश को बड़ी राहत की उम्मीद है। CM ने बताया कि उन्होंने अमित शाह के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर विशेष राहत पैकेज की मांग की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : आपदा में बह गई सड़क- बीमार महिला के लिए फरिश्ते बनें ग्रामीण, पालकी से पहुंचाया अस्पताल
वहीं, CM सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार भी अपने सीमित संसाधनों से आपदा पीड़ितों के लिए अलग राहत पैकेज जारी करेगी। लेकिन केंद्र की मदद अत्यंत आवश्यक है। मंडी जिले में 30 जून को बादल फटने, मूसलधार बारिश और भूस्खलन की त्रासदी से हुए व्यापक नुकसान का जायजा लेने केंद्र सरकार की सात सदस्यीय टीम शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर मंडी पहुंच रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : SDM ओशिन शर्मा सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, कांवड़ यात्रा की पोस्ट से भड़के लोग- जानें पूरी खबर
टीम की अगुवाई गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव जी. पार्थसारथी करेंगे और ये टीम धर्मपुर, थुनाग, करसोग, सराज, पंडोह, बगस्याड, स्याठी और जंजैहली सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान की रिपोर्ट तैयार करेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जलजले ने छीना पति, सास और मकान- दो मासूमों को सीने से लगाकर दर-दर भटक रही सरला
CM ने माना कि सबसे अधिक नुकसान सराज क्षेत्र में हुआ है, जो नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का क्षेत्र है। उन्होंने बताया कि जयराम ठाकुर से भी बात की जा रही है ताकि राहत और पुनर्वास कार्यों में कोई राजनीतिक भेदभाव न रहे।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : हिमाचल में सेब ढुलाई कर रही पिकअप ने खोया बैलेंस, खाई में समाई- 8 थे सवार
सड़कों की बहाली को प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें सेब, सब्जियां और दूसरी फसलों को जल्द से जल्द बाजार तक पहुंचाना है, इसके लिए संपर्क मार्गों को बहाल करना जरूरी है।
CM सुक्खू ने कहा कि जिन परिवारों का सब कुछ उजड़ गया है, उन्हें सरकार सरकारी भूमि पर बसाने को तैयार है, लेकिन अगर वो जमीन वन भूमि है तो उसके लिए केंद्र से अनुमति लेनी पड़ेगी। फिलहाल ऐसे प्रभावितों को सरकारी रेस्ट हाउस और भवनों में ठहराया गया है, जबकि किराये पर रहने वालों को 5000 रुपये प्रति परिवार दिए जा रहे हैं।