#राजनीति
March 4, 2025
अनुराग ठाकुर बोले: हिमाचल में बैठी है निक्कमी-निठ्ठली सरकार, सूख रहा प्रदेश के विकास का पेड़
अनुराग बोले 2027 तक बिलासपुर में बजने लगेगी ट्रेन की सिटी
शेयर करें:
बिलासपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पांचवी बार के सांसद अनुराग ठाकुर आज अपने बिलासपुर दौरे पर पहुंचे थे। बिलासपुर के भड़ोली कलां में एक बैंक की शाखा का उद्घाटन भी आज अनुराग ठाकुर ने किया। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया और रेलनेटवर्क में हिमाचल की हिस्सेदारी ना देने के आरोप लगाए।
इस दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिमाचल में एक निक्कमीए निठ्ठली सरकार प्रदेश को चला रही है। इस सरकार के कार्यकाल में हिमाचल के विकास का पेड़ सूख रहा है। यहां तक की आम जनता और खास कर महिलाएं अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही हैं। प्रदेश में आने से पहले कांग्रेस ने किसानों से भी कई वादे किए। लेकिन आज अढ़ाई साल बीत जाने के बाद भी किसानों से किया कोई वादा सुक्खू सरकार नहीं निभा पाई।
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार को बने अढ़ाई साल का समय हो गया है, लेकिन विकास के नाम पर कोई भी काम धरातल पर नहीं दिख रहा है। प्रदेश की जनता इस सरकार से इतनी परेशान हो चुकी है कि अब लोगों ने दिन गिनना शुरू कर दिए हैं, कि कब इस सरकार का कार्यकाल पूरा हो और इसे बाहर का रास्ता दिखाया जा सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद होगी अयोग्य विधायकों की पेंशन, रिकवरी का भी है प्रावधान
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर भानुपल्ली.बिलासपुर रेलवे लाइन परियोजना में प्रदेश की हिस्सेदारी ना देने के आरोप लगाए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब 10 साल तक केंद्र में यूपीए की सरकार थी, तब हम कई बार रेल प्रोजेक्ट लेकर उनके पास गए, लेकिन कभी हिमाचल के रेलवे प्रोजेक्ट के लिए हमे पैसा नहीं मिला।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर टूटा पहाड़- सड़क पर गिरे पत्थर, धूल का गुब्बार देख डरे मुसाफिर
हिमाचल के सांसद ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है उसके बाद हम एक एक साल में दो दो हजार करोड़ रुपए रेलवे लाइन के लिए मंजूर करवा कर ला रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि भानुपल्ली.बिलासपुर रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जिस गति से किया जा रहा है, उससे उम्मीद की जा सकती है कि सितंबर 2027 तक बिलासपुर में भी ट्रेन की सिटी बजने लगेगी।
यह भी पढ़ें : सड़क किनारे खड़ी कार में बैठे थे युवक और युवती, पुलिस ने क्यों किए गिरफ्तार; जानें
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिलासपुर से सांसद ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार महत्वाकांक्षी भानुपल्ली.बिलासपुर रेलवे लाइन परियोजना के लिए राशि मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि यह लाइन सामरिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि हिमाचल सरकार न तो परियोजना के लिए अपना हिस्सा धन राशि दे रही है और न ही केंद्र सरकार द्वारा भेजे जा रहे धन का सही तरीके से उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि रेलवे परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए धन का इस्तेमाल कांग्रेस सरकार विभिन्न मदों में कर रही है।