#विविध

March 4, 2025

हिमाचल में फिर टूटा पहाड़- सड़क पर गिरे पत्थर, धूल का गुब्बार देख डरे मुसाफिर

शिमला, नारकंडा में बर्फबारी, कल से खुलेगा मौसम

शेयर करें:

himachal news

शिमला। बीते करीब एक सप्ताह से बारिश और बर्फबारी का कहर झेल रहे हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि 5 से 9 मार्च तक मौसम खुला रहेगा। लेकिन मंगलवार सुबह  शिमला के कुफरी, नारकंडा सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। नारकंडा में भारी बर्फबारी से ट्रैफिक पर असर पड़ा। वहीं, चंबा में भरमौर-पठानकोट हाईवे पर पहाड़ दरकने से रास्ता बंद हो गया। इससे बोर्ड परीक्षा देने जा रहे बच्चों को खासी परेशानी पेश आई।

पहाड़ से गिरी बड़ी चट्टानें

हाईवे पर पहाड़ से बड़ी चट्टानें और मलबा सड़क पर गिरने से लंबा जाम लग गया। बाद में प्रशासनिक अमले तत्परता दिखाते हुए मलबे को हटाया। नारकंडा में भी सड़क पर जमा बर्फ को भारी मशीनों की मदद से निकाला गया,

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर को बना रखा था नशे का अड्डा, नकदी और खेप समेत अरेस्ट हुआ तस्कर

 

जिससे जल्दी रास्ता खुल गया। गलवामंर सुबह 10 बजे धूप निकलने से बारिश-बर्फबारी झेल रहे अधिकांश स्थानों पर लोगों ने राहत की सांस ली।

भारी बारिश से मकान क्षतिग्रस्त

भारी बारिश के चलते चंबा जिले के चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत जसौरगढ के गांव मधुवाड़ में दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया। दो मंजिला मकान के निचले तल पर दुकान और ऊपरी मंजिल में प्रभावित परिवार रहता है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद होगी अयोग्य विधायकों की पेंशन, रिकवरी का भी है प्रावधान

 

मूसलाधार बारिश के बाद बदले हालातों को देखते हुए परिवार अपने दूसरे मकान में रहने के लिए चला गया और आधा सामान भी निकाल लिया। सोमवार रात को भूस्खलन की चपेट में आने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत ये रही कि समय पर परिवार के सदस्य दूसरे मकान में रहने के लिए चले गए थे। पंचायत प्रतिनिधि समेत स्थानीय प्रशासन को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख