#राजनीति
January 23, 2026
हिमाचल के युवाओं को लीडर बनाएंगे सांसद अनुराग : फेलोशिप प्रोग्राम शुरू- 1.21 लाख का इनाम
प्रदेश से 10 हजार युवाओं को इससे जोड़ने का लक्ष्य
शेयर करें:

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के युवाओं को राजनीति और सामाजिक बदलाव की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक नई पहल करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने युवा चेंजमेकर फेलोशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को राजनीति और सामाजिक बदलाव से जोड़ा जाएगा। चयनित युवाओं को प्रशिक्षण, फील्ड वर्क और नेतृत्व विकास का अवसर मिलेगा।
सांसद अनुराग ठाकुर ने बताया कि, कार्यक्रम के तहत चुने गए युवाओं को प्रतिवर्ष 1.21 लाख रुपये की फेलोशिप राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि, यह कार्यक्रम केवल राजनीति तक सीमित नहीं है,
बल्कि इसका उद्देश्य युवाओं को सामाजिक समस्याओं की पहचान, समाधान और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि आज का युवा बदलाव चाहता है और युवा चेंजमेकर प्लेटफॉर्म उन्हें अपने विचारों को जमीन पर उतारने का अवसर देगा।
उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण 25 जनवरी से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगा। हिमाचल प्रदेश से लगभग 10 हजार युवाओं को इससे जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में ऑनलाइन एप्टीट्यूड और लीडरशिप टेस्ट आयोजित किया जाएगा,
जिसमें प्रतिभागियों को दो मिनट में यह बताना होगा कि वे हिमाचल प्रदेश में किस तरह का बदलाव देखना चाहते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर के एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि राष्ट्र प्रथम की भावना से प्रेरित युवा नेतृत्व उभर सके।
इसके बाद प्रत्येक जिले से एक हजार युवाओं का पंजीकरण किया जाएगा, जिनमें से 100 से 150 युवाओं की स्क्रूटनी होगी। चयनित प्रतिभागियों के लिए दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया जाएगा, जहां उन्हें प्रॉब्लम सॉल्विंग टेस्ट दिए जाएंगे और नजदीकी पंचायतों में भेजकर व्यावहारिक अनुभव भी दिलाया जाएगा।
कार्यक्रम के अगले चरण में 200 से 300 युवाओं की भागीदारी के साथ विशेष बूट कैंप आयोजित होगा। इसमें कृषि, पर्यावरण संरक्षण, नवाचार, स्किल डेवलपमेंट और सामाजिक नेतृत्व जैसे विषयों पर प्रशिक्षण सत्र और वर्कशॉप करवाई जाएंगी। अनुराग ठाकुर ने बताया कि फाइनल चयन में वोटिंग सहित विभिन्न मूल्यांकन प्रक्रियाएं शामिल होंगी।
ग्रैंड फिनाले में विचार, नेतृत्व क्षमता और उन्हें लागू करने की योग्यता के आधार पर 17 से 21 युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित युवाओं को प्रतिवर्ष 1.21 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। मूल्यांकन में लिखित परीक्षा, पब्लिक स्पीकिंग, लीडरशिप, टीम वर्क, नवाचार, समस्या समाधान, चरित्र, सेवा और नैतिकता को समान महत्व दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश के युवाओं को सांसदों, विधायकों और स्वयंसेवी संगठनों के साथ काम करने का अवसर देगा, जिससे युवा न केवल राजनीति को समझेंगे बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम भी बनेंगे।