#राजनीति
July 9, 2025
मंत्री जगत नेगी ने कसा MP कंगना पर तंज, नसीहत देते बोले- 'रील और रियल लाइफ में फर्क होता है'
मंत्री बोले- भाजपा नेता सूट पहनकर फोटो खिंचवा रहे
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को लेकर जहां पूरे राजनीतिक माहौल में बयानबाज़ी तेज़ हो गई है, वहीं राज्य के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंडी से सांसद कंगना रनौत पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कंगना के हालिया बयानों को 'समय की बर्बादी' करार देते हुए कहा कि रील और रियल लाइफ में फर्क होता है। नेगी ने तंज कसते हुए कहा, “झांसी की रानी बनना आसान नहीं होता, और न ही यह कोई फिल्मी सीन है।”
जगत सिंह नेगी ने यह भी आरोप लगाया कि कंगना ने 2023 की भीषण आपदा के दौरान संसद में हिमाचल के लिए किसी प्रकार की राहत की मांग नहीं उठाई थी। उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में उनके पास सांसद निधि के पांच करोड़ रुपये होते हैं, तो क्यों न वे वह निधि राहत कार्यों में सरकार को सौंपें?
राजस्व मंत्री ने कहा कि कंगना एक निर्वाचित सांसद हैं और ऐसे गंभीर मौकों पर उनका आना स्वाभाविक होना चाहिए, न कि कोई विशेष बुलावे पर आधारित। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि कंगना वही हैं जिन्होंने कभी कहा था कि 'भारत को 2014 में आज़ादी मिली', ऐसे बयानों से उनकी गंभीरता का स्तर पता चलता है।
राजस्व मंत्री ने विपक्षी भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नेता डिजाइनर सूट पहनकर फोटो खिंचवाने आते हैं और जमीनी कार्य में कहीं नज़र नहीं आते।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर को जंजैहली जैसे इलाकों तक पहुंचने में पूरे आठ दिन लग गए। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि जब केंद्र सरकार आपदा में क्षतिग्रस्त मकान के लिए केवल डेढ़ लाख रुपये देती है, या सड़कों के लिए प्रति किलोमीटर एक लाख पच्चीस हजार रुपये, तो क्या सांसद ने इसे बढ़ाने को लेकर संसद में कोई आवाज उठाई?
नेगी ने दावा किया कि राज्य सरकार पूरे युद्ध स्तर पर राहत और पुनर्वास कार्यों में जुटी है। उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश में 202 सड़कें बंद हैं, 217 विद्युत ट्रांसफार्मर बंद हैं और 143 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
अकेले मंडी में 20 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 1,200 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने जंजैहली और करसोग जैसे प्रभावित क्षेत्रों में रास्ते खोलकर पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला है और पूरे प्रशासनिक अमले को अलर्ट पर रखा गया है।