#अपराध

July 9, 2025

हिमाचल के 3 जिला कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाली करवाए कैंपस

वकीलों और कर्मचारियों में मची अफरा-तफरी, लोग डरे

शेयर करें:

Himachal Pradesh Courts

शिमला। हिमाचल प्रदेश के तीन अलग-अलग न्यायालय परिसरों में बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। ये धमकी भरे ईमेल सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन, कुल्लू जिला कोर्ट और चंबा के तीसा कोर्ट परिसर को निशाना बनाकर भेजे गए थे।

फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

सबसे पहले धमकी का ईमेल नाहन कोर्ट परिसर में सामने आया, जहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश जसवाल को बुधवार सुबह करीब 10 बजे अपने ऑफिस सिस्टम पर कार्य शुरू करते वक्त यह मेल प्राप्त हुआ। जैसे ही उन्होंने मेल की विषयवस्तु देखी, कोई जोखिम न लेते हुए तुरन्त सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिया।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला : 23 साल बाद पांच गुना बढ़ीं मेडिकल कॉलेजों में पैरामेडिकल सीटें

कोर्ट कैंपस तुरंत खाली करवाया गया

सेशन जज ने बिना देरी किए कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराने के आदेश दिए। साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया और सेना को भी अलर्ट पर रखा गया। मामला संवेदनशील होने के चलते तुरंत डॉग स्क्वाड को बुलाया गया, जो पूरे परिसर की गहन तलाशी ले रहा है।

लोगों में मचा हड़कंप

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि धमकी में कितनी सच्चाई है। पुलिस और आर्मी की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और सभी कोर्ट परिसरों में सुरक्षा घेरे कड़े कर दिए गए हैं। कोर्ट में चल रहे सभी कार्यों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है और अधिवक्ताओं, कर्मियों व अन्य लोगों को परिसर से बाहर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रात को घर पर बात करते-करते बंद हो गया फोन, अगली सुबह बाढ़ में बहे बच्चे, बीवी और माता-पिता

वकीलों-कर्मचारियों में अफरा-तफरी

नाहन बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमित अत्री ने भी इस धमकी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे सेशन जज को यह मेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद पूरी सतर्कता बरतते हुए कोर्ट कैंपस को खाली किया गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोर्ट परिसर के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है और सुरक्षा जांच पूरी होने तक किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

बाकी जिलों में भी अलर्ट

इसी तरह कुल्लू और चंबा के तीसा स्थित कोर्ट परिसर को भी समान ईमेल प्राप्त हुए हैं, जिनमें बम धमाके की बात कही गई है। पुलिस इन सभी ईमेल की विधिवत जांच में जुटी है, और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ये मेल किसने और कहां से भेजे हैं। साइबर सेल को भी अलर्ट पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिन के समय कमरे में आराम कर रही थी दादी, तभी चोरी-छिपे घुसा पोता- लूट ली आबरू

यह घटना प्रदेश के न्यायालयों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है। हालांकि अभी तक किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन कोई कोताही नहीं बरत रहा। जब तक जांच पूरी नहीं होती, सभी संबंधित क्षेत्रों में अत्यधिक सतर्कता बरती जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख