#राजनीति
December 11, 2025
एक-दूसरे पर भड़ास निकालते रहे CM और डिप्टी सीएम, सामने आई कांग्रेस की कलह: जयराम ठाकुर
सुक्खू सरकार में गुटबाजी गांधी और होलीलॉज को किया दरकिनार
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार के तीन साल का कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गढ़ में जन संकल्प के रूप में मनाया। मंडी में कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित भव्य रैली के बाद अब हिमाचल की सियासत नई दिशा में मुड़ गई है। कार्यक्रम में सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के बयानों ने जहां कई सवाल खड़े किए, वहीं मंच पर गांधी परिवार और होलीलॉज के किसी प्रतिनिधि की गैरमौजूदगी ने भी राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी।
इसी बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मंडी का सम्मेलन विकास का मंच नहीं, बल्कि कांग्रेस की बढ़ती गुटबाज़ी और अंदरूनी खींचतान का खुला प्रदर्शन बनकर रह गया। जयराम ठाकुर ने इसे कांग्रेस की अंदरूनी कलह और भड़ास निकालने वाला मंच करार दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस कार्यक्रम को सरकार अपनी उपलब्धियों के मंच के रूप में बताए रही थी, वहां विकास की बात कम और आक्रोश की बातें अधिक सुनाई दीं। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने एक दूसरे के खिलाफ आंखे तरेरते हुए भड़ास निकाली। मंच उपलब्धियों के बखान से अधिक आपसी भड़ास निकालने का जरिया बन गया। मंच पर दिए गए संबोधन आपस में असहमति और तनाव की ओर भी इशारा करते दिखे, जो जनता में चर्चा का विषय बना।
यह भी पढ़ें : अफसरशाही को मुकेश अग्निहोत्री की चेतावनी, रात के अंधेरे में निपट जाएंगे साजिश करने वाले अधिकारी
जयराम ठाकुर का कहना था कि मंच पर कही बातों से यह साफ संकेत मिले कि सरकार के शीर्ष स्तर पर मतभेद मौजूद हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री द्वारा अंदर की लड़ाई भी लड़ेंगे, कहना किसकी ओर इशारा करता है। दूसरी तरफ डिप्टी सीएम का मैं किसी से डरता नहीं हूं, मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही जैसे बयान कांग्रेस की अंदरूनी लडाई को जगजाहिर कर गए।
जयराम ठाकुर ने विशेष रूप से डिप्टी सीएम द्वारा अधिकारियों को लेकर कही कठोर टिप्पणियों को लेकर चिंता जताई। उनका कहना था कि यह मंच शासन की दिशा दिखाने का था, लेकिन बयानबाज़ी से ऐसा लगा कि सरकार के भीतर भी समन्वय की कमी सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम द्वारा रात के अंधेरे में निपटने जैसी बातें सरकार की गंभीरता और संयम पर सवाल खड़े करती हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस गुटों में बंटी है, इसका एक और बड़ा उदाहरण आज देखने को मिला। एक तरफ कांग्रेस सरकार तीन साल के कार्यक्रम को मना रही थी। वहीं उस कार्यक्रम में ना तो गांधी परिवार और ना ही होली लॉज का कोई शख्स मौजूद था। ना विकमादिय सिंह और ना ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद रही। जयराम ने तंज कसते हुए कहा कि मजे की बात तो यह है कि कांग्रेस ने स्व वीरभद्र सिंह का भी कोई पोस्टर नहीं लगाया था। इससे साफ संदेश जाता है कि कैसे सुक्खू सरकार होली लॉज को दरकिनार करने में लगी है।
कांग्रेस के मेगा शो में सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के ऑल्टो संबंधी बयान पर पलटवार किया और दावा किया कि श्2027 में कांग्रेस ऑल्टो में नहीं, बल्कि 52 सीटर वॉल्वो में बैठकर सत्ता में लौटेगी। जिस पर जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि वॉल्वो तो आएगी, पर उसमें सिर्फ ड्राइवर और कंडक्टर होंगे, बाकी सीटें खाली होंगी। इस बयानबाज़ी ने पूरे राजनीतिक माहौल को और अधिक गर्मा दिया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस मंडी जिले में आपदा ने सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई, वहीं कांग्रेस सरकार ने जश्न मनाकर संवेदनहीनता दिखाई। उनका कहना था कि आपदा पीड़ितों को राहत देने में नाकाम सरकार अब जश्न मना रही है। जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है।