#राजनीति
November 14, 2025
बिहार में NDA की जीत पर बोले जयराम, जनता ने नकार दी सीएम सुक्खू-राहुल की झूठी गारंटियां
बिहार में एनडीए की जीत पर हिमाचल में जश्न, लड्डू बांटकर मनाई खुशी
शेयर करें:

शिमला। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने जहां राष्ट्रीय सियासत में नए समीकरण खड़े कर दिए हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। बिहार में एनडीए को मिले भारी बहुमत ने भाजपा खेमे में जबरदस्त उत्साह भर दिया है। शिमला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीटीओ चौक पर लड्डू बांटकर विजय जुलूस निकाला, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी शामिल रहे।
बिहार नतीजों को लेकर जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व को बधाई दी, साथ ही महागठबंधन पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन के "वोट चोर गद्दी छोड़" जैसे नारों को सिरे से नकार दिया और स्पष्ट जनादेश एनडीए के पक्ष में दिया। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर भी विशेष रूप से निशाना साधा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़ा 'गजनी' : कार में चिट्टा लेकर घूम रहा था- दोस्त भी हुआ गिरफ्तार
उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू बिहार में कांग्रेस की गारंटियों के ब्रांड एंबेसडर बनकर गए थे, लेकिन वहां भी जनता ने उनके मॉडल को खारिज कर दिया। हिमाचल में झूठी गारंटियों की जो राजनीति की जा रही है, उसी का नतीजा बिहार में कांग्रेस के प्रदर्शन के रूप में सामने आया है।
नेता प्रतिपक्ष ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस जहां भी राहुल गांधी और सुक्खू को स्टार प्रचारक बनाकर उतारती है, वहां पार्टी को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और सुक्खू जिन राज्यों में स्टार प्रचारक बनकर गए, वहां कांग्रेस की स्थिति और कमजोर हुई है। जनता को खोखले वादे पसंद नहीं।
बिहार नतीजों के बीच मंडी में कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर भी जयराम ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मंडी जिला प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित रहा है, कई परिवार अभी भी राहत की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ऐसे समय में जश्न मनाना असंवेदनशीलता दर्शाता है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला में बाल दिवस समारोह के दौरान बच्चों के साथ नाटी डालते दिखाई दिए। बिहार चुनावों पर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में पूर्ण रूप से नहीं, बल्कि महागठबंधन के हिस्से के रूप में उतरी थी। सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है और गठबंधन की रणनीति अभी भी मजबूत है।
बिहार चुनाव के परिणामों ने हिमाचल की राजनीति को ही नहीं, बल्कि कांग्रेस और भाजपा के भविष्य के विमर्श को भी प्रभावित किया है। भाजपा इसे कांग्रेस की गारंटी राजनीति की हार के रूप में पेश कर रही है, जबकि कांग्रेस इसे महागठबंधन की सामूहिक लड़ाई और सीमित सीटों पर लड़ी गई चुनावी भूमिका के संदर्भ में देख रही है।