#राजनीति

April 20, 2025

नड्डा बोले: सुक्खू की गवर्नमेंट नॉन परफॉर्मिंग, सीएम से सरकार नहीं चल रही तो कुर्सी छोड़ दें 

कहा- केंद्र पर आरोप लगाकर जनता को बेवकूफ न बनाएं 

शेयर करें:

JP Nadda comment cm sukhu

धर्मशाला। हिमाचल के दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को नॉन परफॉर्मिंग गवर्नमेंट बताते हुए रविवार को कहा कि अगर सीएम को सरकार चलाते नहीं बन रहा है तो कुर्सी छोड़ क्यों नहीं देते।  


दो दिन के दौरे पर कल चंबा में अकांक्षी जिले की मीटिंग के बाद रविवार को धर्मशाला पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा कि 'सुक्खू सरकार बार-बार कह रही है कि केंद्र से पैसे नहीं मिल रहे। केंद्र सरकार ने 2025 के लिए हिमाचल को 11 हजार 806 करोड़ रुपये जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर सीएम सुक्खू सरकार नहीं चला पा रहे हैं तो कुर्सी छोड़ क्यों नहीं देते।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 700 नए होमगार्ड कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू, खाली पदों को भी भरेगी सरकार

कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना 

नड्डा ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह दूसरों पर आरोप लगाकर आम जनता को बेवकूफ बनाना छोड़ दे। कांग्रेस की सुक्खू सरकार नॉन परफॉर्मिंग गवर्नमेंट दिख रही है। वह तो केंद्र सरकार से आ रहे हजारों करोड़ के फंड को सही तरीके से बांट भी नहीं पा रही है। हिमाचल के इतिहास में पहली बार 31 मार्च को ट्रेजरी बंद रही, जबकि पूर्व में 31 मार्च को ट्रेजरी में रात तक काम होता था, इसका बड़ा कुप्रबंधन और क्या हो सकता है।'

 

यह भी पढ़ें : जयराम राज से एक ही जगह जमे अफसरों को हटाएगी सुक्खू सरकार, तबादलों का खाका तैयार

आपदा में दिए 1782 करोड़: नड्डा

नड्डा ने कहा कि हिमाचल पर बरसी 2023 की प्राकृतिक आपदा में केंद्र ने 1782 करोड़ हिमाचल को दिए। उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले का जिक्र करते हुए कहा कि प्रिंट न होने वाले इस अखबार को सुक्खू सरकार ने विज्ञापन दिए और अब बेशर्मी से कह दिया कि वह उनका अपना ही अखबार है।

 

यह भी पढ़ें : बेटे की शादी पर नाच रहा था पिता- अचानक हार्ट अटैक से छिनी सांसें, खुशियां मातम में बदलीं

ये सरकार चल नहीं सकती

नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सोलन के नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए 100 करोड़ का फंड आवंटन किया, जिसमें 25 करोड़ जारी होने के बाद सुक्खू सरकार ने यह कहते हुए पैसे लौटा दिए कि हमसे यह नहीं हो पाएगा। इसी तरह बल्क ड्रग पार्क के लिए 1000 करोड़ मिला है, जिसमें 225 करोड़ खर्च ही नहीं हुए। हेल्थकेयर में आवंटित 12 क्रिटिकल केयर में से एक को भी सरकार नहीं चला पाई है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल सरकार ने अधर में लटकाए होनहार बच्चे, 2 साल से टैबलेट का कर रहे इंतज़ार- कब मिलेंगे?

 

नेशनल डिजीज सेंटर के लिए याद दिलाने के बाद अब जाकर जमीन दी गई है। कुंभकर्ण की नींद में सरकार सोई है। ऐसे में सरकार नहीं चल सकती। नड्डा ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी या नहीं, ये उन पर डिपेंड करता है।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख