#अव्यवस्था
April 20, 2025
हिमाचल सरकार ने अधर में लटकाए होनहार बच्चे, 2 साल से टैबलेट का कर रहे इंतज़ार- कब मिलेंगे?
हमीरपुर में 2022-23 बैच के टॉपर्स को अब तक नहीं मिला मोबाइल टैबलेट
शेयर करें:
हमीरपुर। जिले के बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के बाद अब तक सरकार की ओर से मिलने वाला मोबाइल टैबलेट नहीं मिल पाया है। शिक्षा निदेशालय ने करीब डेढ़ साल पहले जिला उपनिदेशक कार्यालय को मेधावी विद्यार्थियों की सूची भेज दी थी, लेकिन आज तक टैबलेट वितरण को लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए हैं।
इससे छात्रों में निराशा है और अभिभावकों में गुस्सा। ऐसे में जिन छात्रों को ये टैबलेट पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक बन सकते थे, उन्हें अब अपनी जेब से खर्च कर उपकरण खरीदने पड़ रहे हैं।
सरकार ने मेधावी छात्रों को टैबलेट देने की योजना इस उद्देश्य से बनाई थी कि वे तकनीकी रूप से सक्षम बनें और डिजिटल लर्निंग को अपनाएं। लेकिन दो साल बीतने के बाद भी न तो टैबलेट मिले हैं और न ही प्रक्रिया में कोई ठोस प्रगति दिखी है।
यह भी पढ़ें : 750 करोड़ की टैक्स चोरी: हिमाचल सहित इन राज्यों में फैला था नेटवर्क, पंजाबी निकला मास्टरमाइंड
बारहवीं पास कर चुके विद्यार्थी अब कॉलेज में दाखिला ले रहे हैं, लेकिन उन्हें न तो समय पर संसाधन मिले और न ही किसी अधिकारी ने उनकी स्थिति पर संज्ञान लिया।
रमेश चंद, नीलम, पूनम, प्रदीप, सुमन, राजेश कुमार, कांता देवी जैसे कई अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चों ने कठिन परिश्रम कर जिला स्तर पर मेरिट पाई, लेकिन सरकार की अनदेखी से उनका हौसला टूट रहा है। उन्होंने शिक्षा विभाग से मांग की है कि तुरंत दिशा-निर्देश जारी कर टैबलेट वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: चिट्टे के धंधे में पूरा परिवार- बेटा खोजता था ग्राहक, मां के अकाउंट में आते थे पैसे
कार्यालय कार्यकारी उपनिदेशक, उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर, राजेश भाटिया का कहना है कि, शिक्षा निदेशालय से मेधावी विद्यार्थियों की सूची मिल चुकी है। टैबलेट वितरण को लेकर जैसे ही निर्देश मिलेंगे, आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।