#हादसा

April 20, 2025

हिमाचल: बेटे की शादी पर नाच रहा था पिता- अचानक हार्ट अटैक से छिनी सांसें, खुशियां मातम में बदलीं

कुछ ही लोगों की मौजूदगी में हुआ विवाह

शेयर करें:

Wedding tragedy

बिलासपुर। बेटे की शादी हो और बाप न नाचे, ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन खुशी के इस आलम में अचानक मौत आ जाए तो सोचिए परिवार पर क्या गुजरती है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बेटे की शादी के मौके पर डीजे के सामने खुशी से नाचते पिता को अचानक दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। 
यह घटना शुक्रवार शाम की है। जिले की उप तहसील भराड़ी की पंतेहड़ा पंचायत के पट्टा रणौतां गांव की है। अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

बड़े बेटे की थी शादी

जगत राम के दो बेटे हैं। बड़े बेटे की शादी का जश्न मनाया जा रहा था। पूरे घर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। शुक्रवार रात जगत राम घर पर डीजे की धुन पर नाच रहे थे। तभी अचानक उनके पेट में जोर का दर्द उठा, जो सीने तक पहुंच गया। वे गश खाकर गिरे और परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत उठाकर भराड़ी के अस्पताल ले पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जगत राम को मृत घोषित कर दिया। यह घटना रात 11.30 की है।

 

यह भी पढ़ें : मां ने फोन चलाने पर लगाई डांट, बेटे ने खुद को कमरे में बंद कर उठाया खौफनाक कदम

पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा राज 

डॉक्टरों ने ही जगत राम की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जगत राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं के अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि जगत राम की मौत किस कारण से हुई। इस बीच, शादी वाले घर पर मातम छा गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: चिट्टे के धंधे में पूरा परिवार- बेटा खोजता था ग्राहक, मां के अकाउंट में आते थे पैसे

फीका हुआ जश्न 

जगत राम के बेटे की बारात शनिवार सुबह निकलनी थी। बाद में परिजनों की सहमति से बहुत ही सीमित लोगों के साथ औपचारिक रूप से शादी की रस्में पूरी की गईं। लेकिन दुल्हन को फिलहाल ससुराल नहीं लाया गया है। जगत राम के छोटे बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस घटना से परिवार के साथ पूरा गांव शोक मग्न हो गया है।

 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख