#राजनीति

January 13, 2026

होली लॉज गुट के नेता ने अपनी ही सरकार को घेरा : डिप्टी CM के विभाग में करोड़ों का हेर फेर !

टेंडर प्रक्रिया के नाम पर करोड़ों के घोटाले का दावा

शेयर करें:

Corruption Allegation

शिमला। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार में अंदरूनी कलह एक बार फिर जगजाहिर हो गई है। सत्ता में रहते हुए भी कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और होली लॉज गुट के बीच लंबे समय से चला आ रहा टकराव अब नए सिरे से सुर्खियों में है। इस बार विपक्ष नहीं, बल्कि सरकार के ही भीतर से बड़े घोटाले के आरोप उछले हैं, जिसने कांग्रेस सरकार की एकजुटता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

टेंडर प्रक्रिया के नाम पर करोड़ों के घोटाले का दावा

 

होली लॉज गुट से जुड़े युवा कांग्रेस नेता यदोपति ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के अधीन जल शक्ति विभाग पर करोड़ों रुपये के कथित हेरफेर का आरोप लगाकर सियासी हलचल और तेज कर दी है। युवा नेता यदोपति ने सरकाघाट कार्यालय में टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं की बात कही। यदोपति ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाने के बाद डिप्टी सीएम से बातचीत भी की है। शिकायत मिलने पर जांच का भरोसा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : सियासी घमासान : विक्रमादित्य की पोस्ट से सहमत नहीं अपने साथी मंत्री, डिप्टी CM ने भी झाड़ा पल्ला

कांग्रेस के भीतर एक बार फिर असंतोष खुलकर सामने आया है। होली लॉज गुट से जुड़े कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर ने अपनी ही सरकार के एक बड़े विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने जल शक्ति विभाग के सरकाघाट कार्यालय में टेंडर प्रक्रिया के नाम पर करोड़ों रुपये के कथित घोटाले का दावा किया है।

तथ्यों के साथ सौंपेंगे लिखित शिकायत

यदोपति ठाकुर ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इन आरोपों को सार्वजनिक किया। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से फोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस संबंध में तथ्यों के साथ लिखित शिकायत भी सौंपेंगे। कांग्रेस नेता का आरोप है कि सरकाघाट क्षेत्र की 10 से 15 पंचायतों में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : बस हा*दसे के बाद जागा विभाग, डिप्टी सीएम बोले- यह घटना प्रदेश सरकार के लिए चेतावनी

नवंबर और दिसंबर के दौरान इन इलाकों में पीलिया तेजी से फैला, जिसमें एक महिला की मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी मौके से गायब रहे। उन्होंने कहा कि कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों की अनदेखी की जा रही है।

RTI के तहत संबंधित जानकारियां मांगी थीं

यदोपति ठाकुर ने यह भी बताया कि उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत संबंधित जानकारियां मांगी थीं, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मामला पूरी मजबूती से उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अब ना उम्र- ना पक्के मकान की बाधा, BPL में शामिल होने का दूसरा मौका; 25 तक करें आवेदन

वहीं, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यदि इस संबंध में औपचारिक शिकायत प्राप्त होती है तो आरोपों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख