#राजनीति

January 13, 2026

सियासी घमासान : विक्रमादित्य की पोस्ट से सहमत नहीं अपने साथी मंत्री, डिप्टी CM ने भी झाड़ा पल्ला

अपनी बात पर अडिग रहे विक्रमादित्य

शेयर करें:

Himachal Politics

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार के भीतर मतभेद एक बार फिर सार्वजनिक रूप से सामने आ गए हैं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। उनके बयान से सरकार के भीतर उनके ही सहयोगी मंत्री असहमत नजर आए।

मंत्री जगत नेगी बोले वे इस बयान से सहमत नहीं

राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने विक्रमादित्य के रुख से साफ तौर पर दूरी बनाते हुए कहा कि वे इस बयान से सहमत नहीं हैं। मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे अधिकारी हैं जो दूसरे राज्यों से आकर ईमानदारी और समर्पण के साथ अच्छा काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अब ना उम्र- ना पक्के मकान की बाधा, BPL में शामिल होने का दूसरा मौका; 25 तक करें आवेदन

इस तरह के सामान्यीकृत बयानों से अधिकारियों का मनोबल गिरता है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी अधिकारी को लेकर शिकायत है तो उसका नाम स्पष्ट रूप से सामने लाया जाना चाहिए, न कि पूरे वर्ग को कटघरे में खड़ा किया जाए।

 

विक्रमादित्य की पोस्ट, जिस पर मचा बबाल...

 

 

डिप्टी CM की प्रतिक्रिया

वहीं, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी विक्रमादित्य सिंह की पोस्ट पर सतर्क प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी भी बयान को उसके पूरे संदर्भ में समझना जरूरी होता है और कई बार पढ़ने या सुनने के बाद ही उसका सही अर्थ स्पष्ट हो पाता है। उनके इस बयान को विक्रमादित्य के विचारों से दूरी के रूप में देखा जा रहा है।

अपनी बात पर अडिग रहे विक्रमादित्य

इसके बावजूद विक्रमादित्य सिंह अपने रुख पर अडिग दिखे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे हिमाचल प्रदेश के लोगों के प्रति जवाबदेह हैं और उनके अधिकार सर्वोपरि हैं। उन्होंने दोहराया कि बाहरी राज्यों से आने वाले अधिकारियों का स्वागत है, लेकिन प्रदेश की संस्कृति और हितों से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल दिवस से पहले सीएम सुक्खू ने बुला ली कैबिनेट बैठक, इन बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर

विक्रमादित्य ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी बजट के गलत बंटवारे में लगे हैं और जरूरत पड़ने पर ऐसे अधिकारियों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। बहरहाल, इस पूरे घटनाक्रम ने साफ कर दिया है कि सरकार के भीतर समन्वय की कमी एक बार फिर सतह पर आ गई है, जिस पर आने वाले दिनों में राजनीतिक चर्चा और तेज होने की संभावना है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख