#विविध

January 13, 2026

बस हा*दसे के बाद जागा विभाग, डिप्टी सीएम बोले- यह घटना प्रदेश सरकार के लिए चेतावनी

मेलों में चलेंगी अतिरक्त HRTC बसें

शेयर करें:

Haripurdhar Bus Accident

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार बस हादसे के बाद प्रदेश की सुक्खू सरकार ने सबक लेने की बात मानी है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मेला होने के कारण बस ओवरलोड थी, जिससे हादसा हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब प्रदेश में लगने वाले मेलों के दौरान HRTC अतिरिक्त बसें चलाएगा। इसके लिए उपायुक्तों से मांग लेकर समय रहते बसें उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

मेलों में चलेंगी अतिरक्त HRTC बसें

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के वास्तविक कारणों पर अंतिम रूप से कुछ कहा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : सियासी घमासान : विक्रमादित्य की पोस्ट से सहमत नहीं अपने साथी मंत्री, डिप्टी CM ने भी झाड़ा पल्ला

उन्होंने माना कि यह घटना सरकार के लिए चेतावनी है और भविष्य में ऐसी त्रासदी न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के लगभग हर जिले में समय-समय पर मेले आयोजित होते हैं, जिनमें भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे अवसरों पर अब हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) अतिरिक्त बसें चलाएगा।

39 सीटर बस मे सवार थे 82 लोग

इसके लिए सभी जिलाधीशों को पत्र लिखकर निर्देश दिए जाएंगे कि मेला शुरू होने से पहले परिवहन विभाग से अतिरिक्त बसों की मांग करें, ताकि यात्रियों को सुरक्षित और सुगम परिवहन मिल सके।

यह भी पढ़ें : अब ना उम्र- ना पक्के मकान की बाधा, BPL में शामिल होने का दूसरा मौका; 25 तक करें आवेदन

हादसे को लेकर डिप्टी सीएम ने बताया कि जिस बस का एक्सीडेंट हुआ, वह 39 सीटर थी, लेकिन उसमें करीब 82 लोग सवार थे। इसके अलावा सड़क पर जमी बर्फ, संकरा मार्ग और मौसम की परिस्थितियां भी दुर्घटना की वजह बन सकती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बस चालक लंबे समय से इसी रूट पर सेवाएं दे रहा था, फिर भी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

हरिपुरधार रूट पर निगम की बस सेवाएं बंद नहीं

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 148 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार सुधार कार्य किए जा रहे हैं। कई स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाने की योजना पर भी काम हो रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल दिवस से पहले सीएम सुक्खू ने बुला ली कैबिनेट बैठक, इन बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर

साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि हरिपुरधार रूट पर निगम की बस सेवाएं बंद नहीं की गई हैं और वर्तमान में तीन बसें नियमित रूप से इस मार्ग पर चल रही हैं। हादसे वाले दिन मेला होने के कारण असामान्य भीड़ के चलते बस ओवरलोड हो गई थी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख