#राजनीति

March 18, 2025

विधानसभा में BJP विधायकों से बोले डिप्टी सीएम, नेता प्रतिपक्ष को फॉलो मत करो; जानें क्यों

विधायक प्राथमिकता की योजनाएं नहीं हो रही मंजूर,सुने सरकार का जवाब

शेयर करें:

Mukesh Agnihotri

शिमला। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा बजट सत्र में आज सरकाघाट के भाजपा विधायक दलीप ठाकुर ने प्रश्नकाल में विधायक प्राथमिकता के तहत योजनाओं को मंजूरी ना मिलने का मुद्दा उठाया। जिसके जवाब में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा विधायक योजना की बैठक में आते ही नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह नेता प्रतिपक्ष को फॉलो मत करो। सराज में बहुत विकास हो चुका है।

बीजेपी विधायकों को जयराम बैठकों में नहीं आते देते

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा विधायकों को बैठकों में नहीं आने दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने किसी भी विधायक की योजना को नहीं रोका है। सरकार की तरफ से सभी योजनाएं नाबार्ड को भेजी गई हैं। सरकाघाट में छह लघु सिंचाई योजनाओं में से चार योजनाओं की डीपीआर तैयार है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पंचायत सचिव 5 हजार रुपए रिश्वत लेते धरा, अगले माह होना था प्रमोशन


मुकेश अग्निहोत्री ने आगे बताया कि जल जीवन मिशन के तहत सिर्फ 137 करोड़ रुपए का बजट आया है। केंद्र सरकार से और बजट मांगा जा रहा है। विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि योजनाओं से संबंधित शर्तों को हटाया जाए। जवाब में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि विधायकों को विकल्प दिया गया है कि वे अन्य कामों या मरम्मत के लिए योजनाएं दे सकते हैं।

पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल लाइन के लिए केंद्र से नहीं मिली कोई राशि

विधानसभा में विधायक केवल सिंह पठानिया के सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से पठानकोट जोगिंद्रनगर रेल लाइन के लिए कोई धनराशि स्वीकृत नहीं हुई है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को हिमाचल में रेलवे विस्तार करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करों का पर्दाफाश, पुलिस कर्मी और सरकारी चालक समेत सात अरेस्ट

सांसद ने भी उठाया था मामला

बता दें कि सांसद कांगड़ा.चंबा के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने संसद पटल पर बजट 2025.26 में रेलवे विकास में किए जा रहें प्रयासों का विषय रखा। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में रेलवे विकास के लिए  2700 करोड़ राशि देने के जहां केंद्र का आभार व्यक्त किया। वहीं पठानकोट.जोगिंद्रनगर रेललाइन के विस्तार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कांगड़ा की एकमात्र पठानकोट.जोगिंद्रनगर रेललाइन आज तक एक इंच तक नहीं बढ़ाई गई है, उसे ब्राडगेज लाइन में परिवर्तित किया जाना चाहिए। उन्होंने रेलवे मंत्रालय से मांग उठाई कि इस रेल लाइन को लेकर उचित कदम उठाए जाएं।

 

यह भी पढ़ें : गुमशुदगी के 8 दिन बाद आखिर सामने आए विमल नेगी,  भाखड़ा डैम में मिली देह 

कॉलेजों में विद्यार्थियों की संख्या कम होना चिंताजनक 

भाजपा विधायक पवन काजल के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के कॉलेजों में छात्रों की संख्या कम होना चिंताजनक है। पवन काजल ने कहा कि मटौर और तकीपुर कॉलेजों में लगातार छात्रों की संख्या कम हो रही है। जिसका कारण खाली पद हैं। जिस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि तकीपुर कॉलेज में 168 और मटौर कॉलेज में 313 विद्यार्थी नामांकित हैं। तकीपुर कॉलेज में कुल 30 पद स्वीकृत हैं, इनमें से 21 पद भरे हुए हैं और नौ पद रिक्त हैं। मटौर कॉलेज में कुल 48 पद स्वीकृत हैं। इनमें से 38 पद भरे हुए हैं और 10 पद रिक्त हैं। सभी कॉलेजों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख