#अपराध

March 18, 2025

हिमाचल: पंचायत सचिव 5 हजार रुपए रिश्वत लेते धरा, अगले माह होना था प्रमोशन

पूर्व सैनिक से घर का रास्ता बनवाने के लिए मांगी थी रिश्वत

शेयर करें:

Kangra Bribe News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कुछ अधिकारी अपने पदों का दुरुपयोग करते हैं। यह अधिकारी छोटे छोटे काम करने के लिए भी रिश्वत की डिमांड करते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कांगड़ा जिला से सामने आया है। यहां विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पंचायत सचिव को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बड़ी बात यह है कि आरोपी पंचायत सचिव की अगले माह ही प्रमोशन होने वाली थी।

पंचायत सचिव पांच हजार रिश्वत लेते धरा

दरअसल विजिलेंस की टीम को सूचना मिली थी कि पंचायत सचिव पांच हजार की रिश्वत मांग रहा है। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और पंचायत सचिव को रिश्वत के पैसे लेते रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी पंचायत सचिव कमल भारद्वाज कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी ब्लॉक की ग्राम पंचायत घुरकाल में तैनात है। 

 

यह भी पढ़ें : गुमशुदगी के 8 दिन बाद आखिर सामने आए विमल नेगी,  भाखड़ा डैम में मिली देह 

पूर्व सैनिक से मांगी थी रिश्वत

बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव ने एक पूर्व सैनिक को उसके घर के रास्ते के निर्माण के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी पूर्व सैनिक ने विजिलेंस में शिकायत दे दी। विजिलेंस की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और फिर शिकायतकर्ता को तय राशि के साथ पंचायत सचिव के पास भेजा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टा तस्करों का पर्दाफाश, पुलिस कर्मी और सरकारी चालक समेत सात अरेस्ट

अगले माह होना था प्रमोट

पूर्व सैनिक ने जैसे ही पंचायत सचिव को पैसे दिए, उसी दौरान विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई और उसे रिश्वत के पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पंचायत सचिव की अगले माह प्रमोशन होने वाली थी। वह तीन साल चार महीने में बीडीओ बनने वाले थे। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम उन्हें धर्मशाला ले आई है। धर्मशाला में पूछताछ के बाद कल यानी बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि अभी एक माह पहले ही परागपुर ब्लॉक के बीडीओ को भी विजिलेंस ने 10000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख