#अपराध
March 18, 2025
गुमशुदगी के 8 दिन बाद आखिर सामने आए विमल नेगी, भाखड़ा डैम में मिली देह
10 मार्च से लापता थे विमल नेगी, HPPCL के चीफ इंजीनियर थे
शेयर करें:
बिलासपुर। शिमला स्थित दफ्तर से घर जाने के लिए निकले HPPCL के चीफ इंजीनियर विमल नेगी 8 दिन तक लापता होने के बाद आखिर मिले तो भी कैसे? बिलासपुर के भाखड़ा डैम में मंगलवार को उनकी देह बरामद हुई। इससे पहले मंगलवार को ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बीते 10 मार्च से लापता विमल नेगी की गुमशुदगी पर चिंता जताई गई थी। खुद सीएम ने अपने जवाब में कहा था कि विमल नेगी की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मंगलवार सुबह ही भाखड़ा डैम के मछुआरों ने पुलिस को एक अज्ञात शव की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव के विमल नेगी का होने की आशंका जताई है, लेकिन उनके परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया गया है। इसके बाद ही आधिकारिक रूप से पुष्टि हो सकेगी। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा और फिर परिजनों को सौंपा जाएगा। आखिरी बार विमल नेगी को बिलासपुर जिला में ट्रेस किया गया है, जहां वह सीसीटीवी कैमरे में नजर आए।
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी ने 10 मार्च को शिमला से टैक्सी ली और बिलासपुर आए। वहां उन्होंने प्राइवेट टैक्सी को वापस भेज दिया गया था। विमल नेगी के लापता होने के बाद उनका पूरा परिवार परेशान था। उनकी पत्नी ने सीएम को लिखी चिटठी में उच्च अधिकारियों के उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। परिजनों ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी से भी ढूंढने की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम करने गई थी मां, बेटी की फ्लैट में पड़ी मिली देह; मची चीख-पुकार
किन्नौर जिले के रहने वाले इंजीनियर विमल नेगी 10 मार्च को शिमला से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। वह शिमला में ही एचपीपीसीएल में तैनात थे। जांच के दौरान टैक्सी चालक से पूछताछ में सामने आया था कि उन्होंने शिमला से घुमारवीं जाने के लिए एक टैक्सी ली थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी कार, चालक ही था सवार
शिमला के ओल्ड बस स्टैंड के पास उन्हें आखिरी बार सीसीटीवी कैमरे में कैद होते देखा गया था। टैक्सी चालक ने पुष्टि की है कि उसने विमल नेगी को घुमारवीं में उतारा था। इसके बाद, भराड़ी-जाहू मार्ग की ओर जाते हुए उन्हें आखिरी बार देखा गया, लेकिन इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चला और 8 दिन बाद उनका शव भाखड़ा डैम से बरामद हुआ।
विमल नेगी के लापता होने के बाद उनकी पत्नी ने बताया कि वे पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव में थे। विमल नेगी की पत्नी ने आरोप लगाया कि उच्च अधिकारियों द्वारा मानसिक प्रताड़ना, दुर्व्यवहार और चिकित्सा अवकाश न दिए जाने के कारण वे परेशान थे। इसी कारण उनकी मानसिक स्थिति खराब हो रही थी। जब से विमल नेगी लापता हुए, उनके पैतृक गांव कटगांव में लोग सड़कों पर उतर आए।