#अपराध

September 29, 2025

हिमाचल पुलिस की बड़ी सफलता: करोड़ों का चिट्टा पकड़ा, अब तक की सबसे बड़ी खेप

नशे की खेप के साथ गिरफ्तार 2 युवक

शेयर करें:

Himachal News

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की घुमारवीं पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्योंकि उन्होंने चिट्टे की सबसे बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। घुमारवीं पुलिस द्वारा पकडे गए चिट्टे की कीमत करोड़ों रुपए में आंकी जा रही है। पुलिस ने बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर रखी थी, जहां कार में सवार होकर पहुंचे दो युवकों के पास से इतना सारा चिट्टा बरामद किया गया। 

एक दम नई-नवेली थी कार: लगा था टेम्परेरी नंबर 

वहीं, इस मामले में एक चौंकाने वाला एंगल ये भी है कि पंजाब के रहने वाले ये दोनों तस्कर जिस कार में सवार होकर आए थे, उस पर टेम्परेरी नंबर लगा हुआ था। यानी इनकी ये कार एकदम नई नवेली थी। जो कि अब पुलिस के कब्जे में जा चुकी है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूद गई 16 साल की लड़की, जानें किस बात का है शक ?

कितना चिट्टा पकड़ा गया ?

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, युवकों की कार से बरामद किए गए बैग में दो रंगीन लिफ़ाफ़े मिले थे, जिन्हें खोलकर जब चेक किया गया। तो उसमें से करीब आधा किलो और असली वजन में 518 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। ऐसे में पुलिस ने दोनों आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर नशे की इस खेप को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, नशे की इस खेप को घुमारवीं पुलिस द्वारा पकड़ी गई नशे की सबसे बड़ी खेप बताया जा रहा है। 

ये है आरोपियों की पहचान 

  • राहुल (20) पुत्र हंसा निवासी वार्ड नंबर-2, वीपीओ फतेहगढ़ चुरियां, जिला गुरदासपुर (पंजाब)
  • अभी कुमार (20) पुत्र अरुण कुमार निवासी मकान नंबर 886, गली नंबर 3, चमरंग रोड, जिला अमृतसर (पंजाब)

यह भी पढ़ें : हिमाचल: ट्रक की टक्कर से थमीं स्कूटी सवार महिला की सांसें, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़; पीछे रह गए 2 बच्चे

 

एसपी बिलासपुर संदीप धवल के द्वारा चिट्टे की इतनी बड़ी खेप के पकड़े जाने की फाइनल पुष्टि कर दी गई है। इस सम्बन्ध में जानकार देते हुए उन्होंने कहा है कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज हिमाचल की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है।

 

पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर उनकी कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर के उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस फ़ाइल कर लिया गया है और जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख