#राजनीति

December 2, 2025

‘राधे-राधे’ पर बड़ा बवाल- कथावाचन देवकीनंदन ने CM को बताया सनातन विरोधी, BJP भड़की

वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने ताबड़तोड़ हमले शुरू किए

शेयर करें:

 radhe radhe controversy

कांगड़ाहिमाचल प्रदेश में इस समय शीतकाली सत्र चल रहा है। तपोवन में बढ़ी तपिश के साथ-साथ देश भर में CM के दिए बयानों की चर्चा हो रही है। अभी हाल ही में धर्मशाला में स्कूली बच्चों से हुई CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की एक सामान्य बातचीत बड़ा राजनीतिक तूफ़ान बन गई है। बीते शुक्रवार का वह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, जिसमें सीएम से पांव छूने के बाद बच्चों ने राधे-राधे”कहा। इस पर CM ने पूछा - राधे-राधे क्यों बोलते हो?” यह सवाल इतना बढ़ा कि सोशल मीडिया से लेकर राजनीति तक, हर जगह इस पर सियासी तीर चलने लगे।

BJP और कथावाचक देवकीनंदन का तीखा हमला

वीडियो वायरल होते ही BJP ने CM को सनातन विरोधी मानसिकता वाला बताते हुए तीखा हमला बोला। पार्टी प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल जैसे हिंदू बहुल प्रदेश में CM का बच्चों के राधे-राधे कहने पर सवाल उठाना उनकी नीयत को उजागर करता है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : सफर पर निकला था परिवार, कार पर से चालक ने खोया बैलेंस- 5 थे सवार

इसी बीच कथावाचक देवकीनंदन महाराज ने भी CM पर निशाना साधते हुए कहा कि देवभूमि में बच्चों को राधे-राधे बोलने से कोई कैसे रोक सकता है? उनका यह बयान भी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

सोशल मीडिया में ट्रोलिंग ने बढ़ाया दबाव

वीडियो वायरल होते ही सीएम को सोशल मीडिया में लगातार ट्रोल किया जाने लगा। कई यूजर्स ने इसे आस्था से जोड़कर सीएम की निंदा की, जबकि कुछ ने इसे अनावश्यक विवाद बताया। लेकिन बीजेपी के हमलों और देवकीनंदन के बयान से यह मामला और बड़ा हो गया।

दबाव बढ़ा तो CM ने मंच से लगाए राधे-राधे, राम-राम के नारे

सोमवार को धर्मशाला में आयोजित वॉकथॉन के मंच पर सीएम सुक्खू ने माहौल बदलने की कोशिश की। उन्होंने माइक उठाते ही “राधे-राधे… राम-राम” के जयकारे लगाकर साफ संदेश दिया कि वे सनातन के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैंने बच्चों से बस अर्थ पूछा था, न कि राधे-राधे बोलने से रोका। CM ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि वीडियो को आधा काटकर वायरल किया गया ताकि अनावश्यक विवाद खड़ा किया जा सके।

यह भी पढ़ें: CM सुक्खू का बड़ा ऐलान- चिट्टा माफियों की सूचना देने पर मिलेगा 10 लाख तक का इनाम

कांग्रेस चुप, मगर समर्थक सफाई देने में सक्रिय

कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कई कांग्रेसी नेताओं ने सोशल मीडिया पर सफाई दी कि सीएम ने बच्चों को राधे-राधे से मना नहीं किया थामहिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने देवकीनंदन महाराज को मामले को राजनीतिक न बनाने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल में चिट्टे के ओवरडोज से एक और मौ*त- टॉयलेट में पड़ा मिला युवक, सिरिंज भी बरामद

हिमाचल की राजनीति में बढ़ी धार्मिक गर्मी

शीतकालीन सत्र और आने वाले चुनावों के बीच इस विवाद ने माहौल गरमा दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बच्चों से जुड़ा यह छोटा-सा संवाद अब बड़े राजनीतिक मुद्दे का रूप ले चुका है। सीएम के मंच से लगाए गए “राधे-राधे, राम-राम” जयकारों के बावजूद विवाद थमता दिखाई नहीं दे रहा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख