#विविध

December 1, 2025

हिमाचल में चिट्टे के ओवरडोज से एक और मौ*त- टॉयलेट में पड़ा मिला युवक, सिरिंज भी बरामद

नशे की ओवरडोज फिर ले गई एक और जान

शेयर करें:

chitta cases himachal

सोलन। युवाओं का भविष्य चिट्टे की सुई में फँसकर खत्म होता जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे ओवरडोज केस इस बात का डरावना सबूत हैं कि प्रदेश के कई जिले नशे की महामारी की चपेट में हैं, जहां हर कुछ दिनों में किसी घर का चिराग बुझ जाता है। इसी कड़ी में सोलन जिला के नालागढ़ से एक और दर्दनाक मामला सामने आया है।

नालागढ़ में युवक की ओवरडोज से मौत

सोलन जिला के नालागढ़ कस्बे में 22 वर्षीय युवक संतोष कुमार की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। यह घटना नालागढ़ के वार्ड नंबर-8 की है, जहां युवक टॉयलेट में अचेत अवस्था में मिला।

टॉयलेट के अंदर मृत मिला युवक

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह टॉयलेट अंदर से बंद था। काफी देर तक कोई हलचल न होने पर साथ रहने वाले युवकों ने दरवाजा तोड़ा तो संतोष अंदर मृत पड़ा मिला। स्थानीय पुलिस टीम एएसआई जसविन्द्र सिंह की अगुवाई में मौके पर पहुंची। टॉयलेट के अंदर से सिरिंज, सुई और दवा की स्ट्रिप बरामद हुई। संतोष की दाहिनी बाजू पर इंजेक्शन का निशान भी पाया गया, जो ओवरडोज की आशंका को मजबूत करता है।

यह भी पढ़ें: डिप्टी CM मुकेश को 2 घंटे करना पड़ा फ्लाइट का इंतजार, पोस्ट डाल निकाला गुस्सा- यूजर्स ने किया ट्रोल

कमरे में साथी भी थे मौजूद

कमरे में रहने वाले पृथ्वी चंद और पंकज ने पुलिस को बताया कि रात को संतोष कमरे में अकेला सोया था और नशा करता था। सुबह तक वह बाहर नहीं निकला, तब जाकर दरवाजा तोड़ा गया  और अंदर संतोष अचेत अवस्था में मिला।

पिता ने भी नशे की लत की पुष्टि की

मृतक के पिता ने बताया कि बेटा नशे का आदी था और उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है। पुलिस ने मौके से मिले सभी सामान को सील कर कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद बिसरा और रक्त के नमूने जांच के लिए संरक्षित किए गए हैं। रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारण की पुष्टि होगी।

यह भी पढ़ें: LIC की धांसू स्कीम: सिर्फ ₹1300 के निवेश पर जिंदगी भर मिलेगी ₹40 हजार की पेंशन

पुलिस ने दर्ज किया मामला

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच नशे की ओवरडोज की ओर इशारा कर रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख